सहारनपुर: भीम आर्मी को एक्सपोज़ करने में कारगर रही हमारी पिछली रिपोर्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गयी है। हमने अपनी रिपोर्ट में उजागर किया था कि कैसे भीम आर्मी मुखिया ने एक महिला के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपमान किया था।
हमारी रिपोर्ट के बाद ट्वीटर पर चंद्रशेखर के अन्य अभद्र ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स की मानो बाढ़ सी आई गई है। ट्वीटर पर मचे भवंडर के बाद आज़ाद सेना संगठन के मुखिया अभिषेक आज़ाद के अनुरोध पर सहारनपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कराने हेतु साइबर सेल को मामला सौप दिया है।
ये आजाद सेना की आवाज है। इसको जेल जाना ही होगा।
प्रशाशन चुप रहेगा तो हम किसी भी तरह से आंदोलन के लिये मजबूर होंगे। @kajal_jaihind @PrayagrajWale @shalabhmani @rakeshbjpup https://t.co/9Vu0H6RyBt
— Abhishek Azad (@AzadSenaChief) June 18, 2020
ट्वीटर व जमीनी स्तर पर समाज सेवा में बेहद सजग रहने वाले अभिषेक आज़ाद पहले भी कई बार चंद्र शेखर के खिलाफ आवाज उठा चुके है।
उन्होंने फलाना दिखाना की खबर को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से संज्ञान लेने का अनुरोध किया जिसके बाद उनके आग्रह पर सहारनपुर पुलिस ने पहली प्रतिक्रिया जाहिर की है। खैर मामला साइबर सेल जाने के बाद आगे की जाँच की जाएगी जिसके बाद उचित व ठोस कार्यवाई का भरोसा पुलिस द्वारा दिया गया है। वहीं महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है।
महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान।
धन्यवाद @sharmarekha Ji https://t.co/fZQVsQh7dK
— Abhishek Azad (@AzadSenaChief) June 18, 2020
खबर छपने के चाँद मिनट बाद चंद्रशेखर ने डिलीट किया ट्वीट
हमने अपनी रिपोर्ट में आंशका जाहिर करी थी कि हमारी इस रिपोर्ट के बाद भीम आर्मी चीफ ट्वीट को डिलीट कर देंगे। उन्होंने ट्वीट डिलीट करने के बाद हमारे अनुरोध पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
क्या था मामला
कई दिनों से दलित नेताओ को एक्सपोज़ करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत हमारी रिसर्च टीम ने हज़ारो ट्वीट छाटने पर यह पाया कि चंद्रशेखर का महिलाओ के प्रति अपमानजनक रवैय्या रहा है। अधिक खोजबीन करने पर यह ट्वीट सामने निकल कर आया जिसके आधार पर हमने पूरी रिपोर्ट तैयार करी।
दरअसल एक ट्वीटर यूजर काजल हिंदुस्तानी ने ट्वीटर पर एक वीडियो डाली जिसमे वह कर्णाटक कांग्रेस पर अपने विचार रख रही थी। वीडियो में काजल बेहद सभ्य तरीके से अपनी बाते रखते हुए बता रही थी कैसे लिंगायत समुदाय को सनातन धर्म से अलग करने की राजनीती की जा रही है।
इस वीडियो में ऐसा एक शब्द नहीं था जो गृह्णा से भरा हो वहीं अपने को वकील बताने वाले चंद्र शेखर ने सामाजिक व क़ानूनी सभी सीमाएं जवाब देने में लांघ दी। ज्ञात होकि चंद्रशेखर का वीडियो से दूर दूर तक लेना देना नहीं था। लेकिन फिर भी उनका महिलाओ के प्रति असम्मान झलक ही उठा।
ट्वीटर पर इस महिला काजल को उन्होंने मोलेस्ट करने का प्रयास करते हुए लिखा कि ‘हमें सब पता है तु रात को किसका बिस्तर गरम करती है’।
रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद मामले ने जब तूल पकड़ा तो चंद्रशेखर ने ट्वीट डिलीट कर दिया। मामले पर यूपी पुलिस द्वारा जांच के आदेश दिए गए है जिसपर अभी आगे और डिटेल्स आना बाकी है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Why Harsh Meena is writing this piece?
Harsh Meena is a student of journalism at the University of Delhi. He reads and writes Dalit politics for exposing the venom spread by the so-called Dalit organizations. Besides, he is known for being vocal about the forceful conversions of the Hindu Dalits. Fun Fact, Dalit organizations hate him for exposing their nexus with Jay Meem!