मेरठ (UP): भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर कोरोना का मजाक उड़ाया है।
आज दिल्ली से सहारनपुर जा रहे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर का सिवाया टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने स्वागत किया। सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में जमकर आपाधापी रही और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का किसी ने ध्यान नहीं दिया। चंद्रशेखर के साथ चल रहे वाहनों के काफिले के कारण टोल प्लाजा पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफिले को मुजफ्फरनगर की ओर रवाना किया।
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह भी काफी भीड़ जुट गई जिसे भीम आर्मी के आधिकारिक पेज पर शेयर किए वीडियो में सुना जा सकता है सब एक दूसरे को कह रहे थे भाई भाई हटो, हटो।
महीने में ही दूसरी बार भीम आर्मी कार्यकर्ताओं नें उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
आज की घटना के पहले जुलाई के शुरुआती दिनों में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जब मेरठ जिले के शिवपुरम कालोनी पहुंचे तो भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा। चंद्रशेखर के समर्थक वहां बड़ी संख्या में मौजूद थे।
इस दौरान ज्यादातर लोग बिना मास्क लगाए हुए थे। इससे पहले चंद्रशेखर के मेरठ आने की सूचना पर एलआईयू टोल प्लाजा पर पहुंच गई थी, लेकिन चंद्रशेखर ने टोल प्लाजा पहुंचने से पहले ही अपना काफिला सिवाया रजवाहे की पटरी पर मोड़ दिया और सिवाया गांव से होते हुए पुलिस को चकमा देकर मेरठ की ओर निकल गए।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’