मुम्बई: शिवसेना नेताओं की धमकियों के बाद केंद्र सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को राहत दी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुम्बई बनाम पीओके वाले बयान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत व शिवसेना आमने सामने आ गए हैं। बात इतनी आगे बढ़ गई कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने तो कंगना को ‘ह#%मखोर लड़की’ शब्द तक कह दिया।
हालांकि अब नए अपडेट में गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार अभिनेत्री कंगना रनौत को Y+ सुरक्षा दी है। माना जा रहा है कि पीओके वाले बयान के बाद शिवसेना नेताओं की धमकियों के बाद उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है।
इस खबर पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूँ।”
आगे कंगना ने कहा कि “वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।”
ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद 🙏 https://t.co/VSbZMG66LT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020
महिला आयोग ने धमकियों पर लिया संज्ञान:
वहीं महाराष्ट्र की शिवसेना के नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर खुद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि “कंगना के किसी भी ट्वीट में ऐसा नहीं लगा कि वो देशद्रोही हैं या किसी व्यक्ति को उन्होंने धमकी दी है। इससे शिवसेना के नेताओं की विचारधारा सामने आती है कि अगर महिलाएं आजादी से बात कर रही हैं, तो वो उन्हें सह नहीं सकते।”
कंगना को मुंह तोड़ने की धमकियां:
आगे राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक द्वारा एक साक्षात्कार में कंगना रनौत को धमकी वाले बयान को संज्ञान में लिया। बता दें कि शिव सेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना को खुलेआम धमकी देकर कहा था कि “अगर वे आती हैं तो हमारी महिला कर्मचारी उनका मुंह तोड़ देंगी। वे गृह मंत्री के पास देशद्रोह का केस दर्ज करने की शिकायत करेंगे।”
इन नेताओं को तुरन्त गिरफ्तार करो: आयोग
इस बयान पर महिला आयोग अध्यक्ष ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परम वीर सिंह से अनुरोध कर कहा कि इस शिवसेना नेता के तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए।
वहीं महिला आयोग ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि “महाराष्ट्र के DGP शिवसेना के इस पागलपन को रोकना चाहिए। इन नेताओं को गिरफ्तार करो जो कंगना रनौत पीछे पड़े हैं।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’