लखनऊ (UP): मुग़ल संग्रहालय का नाम बदलने पर कई हस्तियों ने सराहना की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा में निर्माणाधीन मुग़ल संग्रहालय को शिवा जी के नाम पर करने का पूरे देश भर में समर्थन मिल रहा है।
शिवाजी के वंशज ने किया स्वागत:
इस फैसले का सबसे पहले खुद शिवा जी वंशजों ने भी दिल खोलकर स्वागत किया है। एक बयान में सम्भा जी छत्रपति ने कहा कि “यूपी सरकार ने मुगल संग्रहालय का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय करने का निर्णय लिया है। छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज के रूप में, महाराष्ट्र के लोगों की ओर से माननीय सीएम श्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूँ।”
सावरकर परिवार का भी समर्थन:
उधर इस फैसले का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर के परिवार ने भी सराहा है। वीडी सावरकर के पोते रणजीत सावकर ने कहा कि “अभिनंदन योगी आदित्यनाथ, उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम बदल कर छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम करने का फैसला किया है। जय भवानी। जय शिवाजी।”
अभिनेत्री कंगना ने बताया ये संबंध:
कंगना ने लिखा कि “जिस तरह से महान नेता बाला साहेब ठाकरे के पूर्वज बिहार से आते हैं। उसी तरह कई थ्योरीज में महान शिवाजी महाराज का संबंध जयपुर के राजघराना से भी बताया गया है। मैं हिमाचल में पैदा हुई हूं लेकिन लेकिन मेरे पूर्वजों रनोट का संबंध उदयपुर से है। हमारी कुल देवी मां अंबिका हैं।”
पूर्व महाराष्ट्र सीएम ने किया समर्थन:
योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी खुशी जताई है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बयान को रीट्वीट कर लिखा है कि “जय जिजाऊ, जय शिवराय, छत्रपति शिवाजी महाराज की जय।”
मुग़ल हमारे हीरो नहीं: योगी आदित्यनाथ
CM योगी ने कल घोषणा कर कहा है कि “उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है। गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को छोड़, राष्ट्र के प्रति गौरवबोध कराने वाले विषयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते। शिवाजी महराज हमारे नायक हैं।”
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।