‘चरसी, इस्लामिक आतंकवादियों को समझा देना आइंदा सड़कें बंद करने का नहीं’- अनुराग कश्यप से भिड़े कपिल मिश्रा

नई दिल्ली: बॉलीवुड कलाकार अनुराग कश्यप व कपिल मिश्रा दिल्ली दंगों को लेकर सामने आ गए हैं।

सोशल मीडिया माध्यम ट्विटर पर दिल्ली दंगों के आरोप में गिरफ्तार पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा व फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप भिड़ गए।

भाजपा नेता ने कलाकार को चरसी बताते हुए कहा कि “अनुराग ‘चरसी’ कश्यप – यूँही रोज मेरा नाम जपा कर। इस्लामिक आतंकवादियों को मेरा वीडियो दिखाओ भी और समझा भी देना – आइंदा सड़कें बंद करने का नहीं। पूर्ण शांति स्थापित करके सड़क तो खुलवा ही लेंगे और दंगे किये तो उमर खालिद और ताहिर हुसैन की तरह आज़ादी भी दिलवा देंगे।”

कहां से शुरू हुआ विवाद: 

जब उमर खालिद के समर्थन में अनुराग कश्यप ने बयान जारी किया तो राजस्थान के एक अस्सिस्टेंट प्रोफेसर सुनील खटीक ने उमर खालिद का तीखा विरोध किया। तब अनुराग ने जवाब में कहा कि “कहाँ देखा है ? हमें भी दिखा दो, देखें तो सही। बल्कि चाहिए तो कपिल मिश्रा हम दिखाएँ ? और जो नहीं दिखा पाओ तो मान लेना कि वो ज़हर नहीं तुम्हारी जहालत है।”

अनुराग कश्यप ने उमर खालिद की गिरफ्तारी का किया विरोध:

उमर खालिद की गिरफ्तारी के विरुद्ध खड़े अनुराग कश्यप ने कहा था कि “उमर ख़ालिद की गिरफ़्तारी बहुत बड़ा धब्बा है हमारे प्रजातंत्र पे। वो मेरी ही तरह नास्तिक है और मुझे उसकी दोस्ती और देश के प्रति उसके जज़्बे पे गर्व है। उसने हमेशा अपनी आवाज़ सच्ची और बुलंद रखी। उसकी गलती बस इतनी है की वो मुसलमान है। सुनिए वो अपनी गिरफ़्तारी के ठीक पहले क्या कहता है।”

दंगे करवाते नहीं भड़काते हैं: असि. प्रोफेसर

असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील खटीक ने कहा था कि “उमर खालिद का साम्प्रदायिक जहर देश ने देखा हैं ! जेएनयू में अफजल की बरसी हो या भीमा कोरेगांव में दलितो को मराठाओ के विरूद्ध भड़काना हो या दिल्ली में सीएए के विरोध में सड़को पर हिंसा के लिए भीड़ को उकसाना! ये दंगे करते नहीं, करवाते हैं!”

बता दें कि दिल्ली दंगों के बाद अनुराग कश्यप कपिल पर दोषारोपण कर रहे हैं तो जवाब में कपिल मिश्रा भी खबर लेने में चूक नहीं कर रहे हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कानून मंत्री ने संसद में दी जानकारी- ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार’

Next Story

उपचुनाव: कांग्रेस ने दिया दलित नेता को टिकट, पता चला पहले कांग्रेसियों पर ठुकवाता था फर्जी SC-ST एक्ट

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…