लेह में कांग्रेस का परचम, तो जम्मू में लहराया बीजेपी का भगवा

नई दिल्ली:- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख राज्य में चार चरणों में हुए शहरी निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। लेह में जहाँ कांग्रेस ने शहरी निकाय चुनाव की 13 वार्डो पर जीत हासिल की है, वहीँ भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) का खाता भी नहीं खुला है जबकि 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्ज़ा किया है।

चुनाव आयोग के अनुसार, कश्मीर डिवीज़न की 208 सीटों में से 70 सीटों पर कोंग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं, जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है और 53 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है।

वहीँ जम्मू रेंज में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया किया है और 75 वार्डो में से 43 पर जीत हासिल की है, जबकि 14 सीटों पर कांग्रेस और 18 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है।

श्रीनगर निकाय चुनाव में 8 पर कांग्रेस, 3 पर बीजेपी और 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। दक्षिण कश्मीर के आतंक प्रभावित चार जिलों के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने 132 वार्डों में से 53 में जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शोपियां में अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां 13 वार्डों में इसके प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये।

दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले के स्थानीय निकाय में बीजेपी के 13 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत के साथ ही निकाय पर पार्टी का नियंत्रण मजबूत हो गया है। बीजेपी ने इसे ‘ऐतिहासिक जीत’ बताया है। बीजेपी की जीत पर जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविन्द्र रैना ने कहा कि “हमारा लक्ष्य सभी का विकास है और सभी लोगों के साथ न्याय करेंगे”।

हम आपको बता दें कि राज्य के प्रमुख दलों नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने संविधान के अनुच्छेद 35ए को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिये जाने के मद्देनजर चुनाव का बहिष्कार किया है और आतंकवादी समूहों की धकमियों के कारण अन्य लोग भी चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाए हुए हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘स्मार्ट’ दुनिया के हैं ये खास स्मार्टफोन

Next Story

राजस्थान पुलिस भर्ती के नतीजों में एक भी जनरल नहीं हुआ सेलेक्ट

Latest from नेतागिरी