रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा में अस्पताल पर भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले युवक पर FIR की गई जिसके बाद आरोपी आदिल फरार है।
दरअसल शहर के संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 10 मिनट के लिए बिजली की सप्लाई बंद होते ही आम जन मानस में असहजता एवं व्याकुलता का माहौल तथा जनता में आक्रोस और अराजकता फैलाने की दृष्टि से वीडियो वायरल करने वाला आरोपी आदिल खान निवासी बोदाबाग पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल स्टाफ सहित संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किया लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। बहर हाल मामला पंजीबद्ध कर उसके गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।
स्थानीय समाचार पत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक संजय गांधी अस्पताल का एक व्यक्ति ने तथ्यहीन जानकारी के साथ कोविड वार्ड का एक वीडियो वायरल कर दिया कि यहां बिजली बंद होने से मरीजों की मौत हो रही है। इस वीडियो सूचना पर समूचा प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर पता चला कि बिजली तो अल्प समय के लिये बंद हुई थी किन्तु मौत किसी की नहीं हुई और वार्ड में बिजली बंद होने का कोई विपरीत प्रभाव भी नहीं पड़ा था।
जिले के कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और वे मौके पर पहुंचे। वहां की व्यवस्था को देखा और सब कुछ दुरूस्त करवाया। दस मिनट बाद बिजली भी ठीक हो गई। किन्तु जिस व्यक्ति ने गलत सूचना देकर भ्रामक खबर फैलाई वह प्रशासन के टारगेट में आ गया। इस मामले में दोषी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिये।