इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने शनिवार को कांग्रेस नेता यतींद्र वर्मा को ऑक्सी-फ्लोरामीटर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी यतींद्र पिता नंदलाल वर्मा कार्तिक मेडिकल स्टोर तीन पुलिया नंदा नगर को गिरफ्तार किया है । एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया वह 700 से 13 सौ रुपए में मिलने वाले ऑक्सीमीटर को 7 से 8 हजार में बेच रहा था।
जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन को खुद इंदौर के राजेंद्र नगर की टीआई अमृता सोलंकी ने अपने हाथों में लिया और यतीन्द्र के सामने उन्होंने अपने आप को एक खरीदार के रूप में पेश किया और बाद में उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय कांग्रेस नेता ने ऑक्सी-फ्लोरोमीटर को 7000 रुपये में बेखने की कोशिश की, जबकि बाजार मूल्य लगभग 1000 से 2000 रुपये के बीच था। वर्मा कई आवश्यक उपकरण जैसे ऑक्सी-फ्लोरोमीटर को ब्लैक मार्केट में बढ़े हुए दर पर बेच रहा था। उसकी गतिविधियों को राजेंद्र नगर पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस मसले पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आशुतोष बागरी ने मीडिया को बताया, “हम उसके खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की योजना बना रहे हैं। कुछ आरोपियों के गुजरात से संबंध हैं और जांच उस राज्य की पुलिस के साथ चल रही है।”