‘रोलर कंपैक्टेड कंक्रीट’ तकनीक से होगी राम मंदिर की नींव भराई, अक्टूबर तक पूरा होगा कार्य

अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का कार्य अपनी गति पकड़ चुका है। मंदिर के नींव डालने का काम अब शुरू हो गया है।

प्रभु श्रीराम के जन्म स्थल पर राम मंदिर की नीव के लिए 40 फ़ीट नीचे से काँक्रीट की लेयर्स डालने का कार्य चल रहा है, ये 400 से 300 फ़ीट लम्बी-चौड़ी हैं, ऐसी 45 लेयर्स डालने के बाद 12 फ़ीट ऊँचे चबूतरे पर भव्य राममंदिर के गर्भगृह-मण्डप का निर्माण शुरू होगा।

राम मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आज जानकारी साझा करते हुए बताया कि श्री रामजन्मभूमि परिसर में नींव के लिए लगातार चली खुदाई के बाद विशेषज्ञों की सलाह से यह निर्णय किया गया कि नींव भराई का कार्य Roller Compacted Concrete तकनीक से किया जाएगा। लगभग 1,20,000 स्क्वायर फ़ीट क्षेत्र में अभी 4 परत बिछाई जा चुकी हैं। कुल 40-45 ऐसी की परत बिछाई जाएंगी।

आगे बताया गया कि मंदिर निर्माण का कार्य लगातार चल रहा है। लगभग 1,20,000 घन मीटर मलबा निकाला गया है। एक फीट मोटी परत बिछाकर रोलर से कौंपैक्ट करने में 4 से 5 दिन लग रहे है। अक्टूबर माह तक यह कार्य पूर्ण होने की आशा है।

अंत में मंदिर निर्माण कार्य में लगे कर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में लगे सभी मजदूर और इंजीनियर रामलला की विशेष कृपा से स्वस्थ हैं।

बता दें कि अक्टूबर 2020 को रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु तराशे गए पत्थरों को कार्यशाला से मंदिर परिसर में स्थानांतरित करने का कार्य प्रारंभ किया गया था। इन्ही पत्थरों से भव्य और दिव्य श्री रामजन्मभूमि मन्दिर का निर्माण किया जाएगा।

गौरतलब है कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या की पावन भूमि पर भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर हेतु भूमिपूजन कार्य किया गया था। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी थी।


+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर ‘अगस्त में शुरू हो सकता है PM आवास पर काम’ निकली फर्जी

Next Story

टप्पल में हिन्दुओं के पलायन पर सांसद की चेतावनी, कहा “ऐसा सबक सिखाएंगे बहन बेटियों की बारात रोकना दूर, देखेंगे भी नहीं”

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…