कोरोना संकट में सामने आए रतन टाटा, असम को दान किए ₹15 करोड़, CM ने कहा शुक्रिया

गुवाहाटी: भयंकर कोरोना महामारी में टाटा समूह भी बढ़ चढ़कर मदद के लिए सामने आ रहा है।

इसी क्रम में अब टाटा समूह ने असम को भी महामारी से लड़ने के लिए अपनी ओर से 15 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

योगदान के बारे में जानकारी देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम को COVID19 महामारी से निपटने और समस्याओं को कम करने में मदद करने के लिए रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन द्वारा दिखाई गई दया से हम बहुत प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा कि टाटा समूह ने इसके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 करोड़ रुपये का उदार दान दिया है। हम अपना गहरा आभार व्यक्त करते हैं। टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 7 करोड़ रुपये और टाटा कम्युनिटी इनिशिएटिव्स ट्रस्ट (टीसीआईटी) द्वारा 8 करोड़ रुपये का योगदान टाटा की दो इकाइयों द्वारा 15 करोड़ रुपये का योगदान दिया गया है।

आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए हम टाटा कम्पनीज़ के आभारी हैं।  यह हमारे कोविड प्रबंधन और शमन गतिविधियों में अत्यधिक मदद करेगा। 

बता दें कि टाटा समूह केवल असम ही नहीं बल्कि पूरे देश में मदद पहुंचा रहा है। टाटा समूह ने बताया है कि उसने मई 2021 में 31000 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की, जो प्रति दिन औसतन 1000 टन है।

समूह का कहना है कि COVID19 के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई में पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के एक साथ आने के साथ, हमारी भूमिका निभाना और एक स्वस्थ कल को सक्षम करना हमारे लिए गर्व की बात है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अमेज़न शाॅपिंग सेल में कर्नाटक ध्वज के रंग व प्रतीक वाली बिकिनी, BJP मंत्री की चेतावनी- माफ़ी मांगे अमेज़न

Next Story

गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा लिया आरोपी, हमलावर इरफान व सालिम गिरफ्तार

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…