‘मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना, जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना’- भोपाल में वाहनों में शायरी के जरिए जागरूकता अभियान

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना से लड़ने के सबसे सशक्त हथियार वैक्सीन के प्रति जागरूकता के लिए इस विचार को अपनाकर अनूठी पहल की गई है।

सफर करते वक्त हमारी नजरें इधर-उधर के कई नजारों को देखती है। ऐसा ही एक दृश्य होता है आगे चल रहे वाहन को देखना और उस पर लिखी कविता तथा शायरी को पढ़ना। कई बार शायरी समाज को संदेश भी देती हैं और कभी नसीहत भी देती हैं तो कई में ड्राइवरों का दर्द झलकता है तो कुछ में मौज मस्ती होती है।

Awareness Through Vehicles

इनकी भाषा-शैली और अंदाज के कारण यह लोगों को गुदगुदाती हैं और लंबे समय तक याद भी रहती है। भोपाल में कोरोना से लड़ने के सबसे सशक्त हथियार वैक्सीन के प्रति जागरूकता के लिए इस विचार को अपनाकर अनूठी पहल की गई है।

जनसपंर्क विभाग ने बताया कि जागरूकता के लिए जिले भर में रथ से जागरूकता का संदेश दे रही सर्च एंड रिसर्च डवलपेंट सोसायटी अब वाहनों के पीछे ’कोरोना शायरी’ लिखने का अभियान चला रही है। 

अब भी कोरोना की वैक्सीन को लेकर अनेक तरह की भ्रांतियां, डर और संशय है। वैक्सीन को लेकर तरह तरह की अफवाहें फैल रहीं हैं। लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं और कई गांवों और कस्बों में स्वास्थ्य अमले से बुरा बर्ताव भी कर रहे हैं जबकि सरकार और विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन ही कोरोना से लड़ने का वर्तमान में सशक्त हथियार है। ऐसी स्थिति में इस भ्रम को दूर कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के लिये सभीतरह के प्रयास किए जा रहे है ताकि संपूर्ण टीकाकरण से हमारा देश कोरोना महामारी से मुक्त हो सके हैं।

टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता के लिए सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी ने “ट्रकों पर कोरोना शायरी” लिखने की अनूठी पहल की है। सोसायटी ने कोरोना शायरी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी है जैसी आप ट्रकों के पीछे पढ़ते हैं।

इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश है। ट्रक, बस, ट्रेक्टर- ट्रॉली जैसे वाहन गांव-शहरों से होते हुए पूरे देश में जाते हैं। इस तरह से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए यह मुहिम बेहतर होगी,यह उम्मीद की जा सकती है।

“शायरी और कविताओं की बानिगी”

1. “देखो मगर प्यार से….”

“कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से”

2. “मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना”

“जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना”

3. “टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे”

“लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे”

4. “यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज”

“तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज”

5. “टीका नहीं लगवाने से”

“यमराज बहुत खुश होता है।”

6. “चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल”

“वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल”

7. “बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला”

“अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला”

8. “मालिक तो महान है, चमचों से परेशान है”

“कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उन्नाव: नाबालिग हिंदू लड़की को बहला कर ले गया फिर शादी के लिए बनाया धर्मांतरण का दबाब, आरोपी अदनान गिरफ्तार

Next Story

पूर्व कांग्रेस मंत्री जितिन प्रसाद BJP में शामिल, बोले- BJP ही राष्ट्रीय दल बाकी व्यक्ति विशेष

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…