राजस्थान: पड़ोस में रहने वाले इमाम ने नाबालिग से किया रेप, बदनामी के डर से पीड़िता ने नहर में कूदकर दी जान

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले से दुष्कर्म का प्रकरण सामने आया है जहां नाबालिक लड़की के पड़ोस में ही रहने वाला युवक इमाम खां ने 17 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की हैवानिय की घटना को अंजाम दिया।

इस घटना के बात पीड़िता इस कदर डर गई कि उसने बदनामी के डर से नदी में कूद कर अपनी जान देने का फैसला कर लिया और वहीं उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई।

घटना बीकानेर जिले की छतरगढ़ क्षेत्र के खाजूवाला चक नामक ढाणी की है। नाबालिग पीड़िता के घर के पड़ोस में रहने वाला युवक इमाम खां नेलड़की के साथ पहले भी डरा धमका कर कई बार दुष्कर्म किया था। गत 9 जुलाई को भी रात के समय इमाम मासूम लड़की को अपने साथ ले गया था।

पड़ोसी होने के कारण आरोपी इमाम का पीड़ित परिवार के घर आना जाना रहता था तो परिवार को इमाम से ऐसा करने की कोई भी अपेक्षा नहीं थी, और ना ही लड़की के इमाम के साथ जाने पर परिवार को कुछ अप्रिय घटना का डर था, परंतु 10 जुलाई को परिजनों को ढाणी के आसपास पैरों के निशान मिले और यह निशान इमाम के घर तक पहुंच रहे थे, वहां पहुंचने पर लड़की ने अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी।

इसके बाद जब लड़की के परिजन इमाम के घर उलाहना देने गए तो 10 जुलाई को गांव में पंचायत हुई। पंचायत में आरोपी के पिता और पीड़िता के पिता के अलावा कई अन्य लोग और भी थे। पंचायत के दौरान आरोपी पक्ष ने माफीनामा दायर किया और गुजारिश की कि पंचायत उन पर कोई कार्यवाही ना करें।

इस दौरान जब लड़की को यह बात पता चली कि गांव वालों तक उसके साथ हुए दुष्कर्म की यह बात पहुंच चुकी है तो नादान बच्ची के मन में आत्मग्लानि का भाव जागा और 11 जुलाई को जब वह सुबह के समय शौच के बहाने से घर से बाहर निकली तो ढाणी से कुछ दूर नहर में कूदकर उसने अपनी जान दे दी।

परिवार ने बताया कि पीड़िता की शादी की भी बात चल रही थी और उसके लिए रिश्ते भी आ रहे थे। 10 जुलाई को भी लड़की के लिए रिश्ता आया था और इसी दौरान पंचायत चल रही थी। घटना के बाद लड़की के पिता पूरी तरह टूट चुके हैं।

उन्होंने बताया कि “पड़ोसी होने के कारण इमाम पर उनके परिवार ने विश्वास किया और उसे घर पर आने की इजाजत थी लेकिन आज उसी ने हमसे हमारी बेटी छीन ली”।

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी इमाम खान की तलाश की जा रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विकास कार्यो को बाधित करने के लिए महिला लगा रही है SC-ST एक्ट, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

Next Story

पाकिस्तान में बस धमाके में 9 चीनी नागरिकों सहित 13 की मौत, चीन ने की जांच की मांग

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…