उत्तराखंड: शिव मंदिर के पास शराब व हुक्का पीकर कर रहे थे हुड़दंग, हरियाणा के 4 युवक गिरफ्तार

उत्तर काशी: उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले में शिव मंदिर के पास शराब व हुक्का गुड़गुड़ाते हुए हरियाणा निवासी चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चारों के कब्जे से 05-05 लीटर कच्ची शराब (कुल 20 लीटर) बराम की है।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा राज्य में तीर्थ /धार्मिक स्थलों  की मर्यादा बनाये रखने व पर्यटन स्थलों की स्वच्छता बनाये रखने हेतु “मिशन मर्यादा” अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 19 जुलाई की देर सायं को नौगाँव पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान फतेहबाद, हरियाणा निवासी 04 लोगों को स्थान नौगांव बिल्ला शिव मन्दिर के पास शराब पीते व हुक्का गुड़गुड़ाते हुए पकड़ा गया। साथ ही उक्त युवकों के कब्जे से 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब (कुल 20 लीटर) बरामद की गयी।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध चौकी नौगांव, थाना पुरोला पर आबकारी अधिनियम, भादवि एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी 1- युद्धवीर पुत्र सतवीर (36), 2- रामविलास पुत्र प्रेम सिंह (25), 3- अमित पुत्र श्रीकृष्ण (26) 4- अशोक पुत्र योगेन्द्र (24) ग्राम नेहला थाना गुनाह जिला फतेहबाद हरियाणा के रहने वाले हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘राम हमारे अस्तित्व हैं, राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे प्राण हैं’: CM शिवराज सिंह

Next Story

हरियाणा: रोडवेज बसों में संस्कृत के पुरस्कृत विद्वानों को मुफ्त यात्रा, विद्वानों के लिए ऐप की भी होगी शुरुआत

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…