हरिद्वार: कांवड़ यात्रा 2021 के प्रतिबन्धित होने के बावजूद भी हर की पैडी पर कांवडियों के वेश में प्रवेश करने वाले 14 कावड़ियों को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार पुलिस ने जारी किए एक बयान में बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा इस वर्ष कावंड़ यात्रा को प्रतिबंधित किये जाने के बाद हरिद्वार में कांवड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।
इसके बावजूद आज हरकी पैड़ी क्षेत्र में कांवड़ वेशभूषा में प्रवेश करने पर हरियाणा निवासी 14 व्यक्तियों के विरुद्ध आदेश की अवहेलना और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें अग्रिम आदेश तक प्रेमनगर आश्रम में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है।
पुलिस का कहना है कि स्पष्ट तौर पर कांवड़ यात्रा 2021 के प्रतिबन्धित होने का बार बार संदेश दिए जाने के बावजूद भी हर की पैडी पर कांवडियों के वेश में प्रवेश पर ये कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड शासन एवं डीएम हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार कांवड़ मेला 2021 प्रतिबंधित होने पर भी आज दिनांक 25 जुलाई को हर की पैड़ी क्षेत्र में कांवड़ वेशभूषा एवं बम बम भोले के नारे लगाते हुए 14 व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं धारा 188 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया।
साथ ही उक्त 14 व्यक्तियों को अग्रिम आदेश तक क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया एवं दो व्यक्तियों के विरुद्ध कांवड़ संबंधित सामग्री व कपड़े आदि बेचे जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 1. बृजमोहन यादव पुत्र अमरजीत 2. सूरज कुमार पुत्र सुरेश 3. अंशुल सिंह पुत्र अरविंद 4. अमन पुत्र राकेश चौहान 5. विकास पांडे पुत्र विजेंद्र पांडे 6. भानु सिंह पुत्र राजकुमार सिंह 7. प्रमोद साहू पुत्र घनश्याम 8. ओमवीर पुत्र ज्ञान सिंह यादव 9. धर्मेश पुत्र शिव कुमार 10. प्रदीप कुमार पुत्र रामनरेश 11. सुशील पुत्र राजित राम 12. शैलेश कुमार पुत्र शिव कुमार 13. अरविंद कुमार पुत्र जयचंद 14. अंकुर शर्मा पुत्र वीरपाल के रूप में हुई है और सभी आरोपी सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले हैं।
वहीं कांवड़ सामग्री बेचने वाले गिरफ्तार दुकानदारों की पहचान राहुल सैनी पुत्र कुंवर सेन निवासी निपनिया थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश व तोतीराम सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून के रूप में हुई है।