नई दिल्ली: दिल्ली कैंट इलाके में बीते दिनों हुए नांगल कांड में खुलासा हुआ है कि वाटर कूलर में करंट आ रहा था। जिसको लेकर शुरू में बच्ची की मौत बताई जा रही थी। यहाँ तक कि मृतका की मौत के बाद माँ ने भी करंट से मौत की FIR दर्ज कराई थी।
आपको बता दे कि पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्यवाई में भी आरोपियों ने बताया है कि बच्ची की मौत करंट से हुई है। वाटर कूलर की फोरेंसिक जांच से पता चला कि उसमें करंट आ रहा था। वहीं पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में लगाए जा रहे आरोपों पर सहमति नहीं बन सकी है।
FIR में था करंट से मौत का जिक्र:
जानकारी के मुताबिक शुरुआती FIR में मौत की वजह करंट बताई गई थी। साथ ही बच्ची की माँ ने बताया था कि उसके हाथ जले हुए थे व होंठ नीले थे। वहीं प्रथम दृष्टया मामला भी करंट से मौत का बताया जा रहा था।
हालाँकि बढ़ते मामले को देखते हुए प्रकरण की आगे की कार्यवाई क्राइम ब्रांच को सौप दी गई है।
नियो पॉलिटीको(फलाना दिखाना) को अब अपने कार्यो को जारी रखने के लिए हर माह करीब 2.5 लाख रूपए की आवश्यकता है। अन्यथा यह मीडिया पोर्टल अगस्त माह से बंद हो जायेगा। आप सभी पाठको से निवेदन है कि इस पोर्टल को जारी रखने के लिए हमारा सहयोग करें।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121