प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्रगिरी की मौत, मौत की वजह स्पष्ट नहीं

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन हो गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में महंत नरेंद्र गिरी का निधन हो गया है। हालांकि अभी मौत की वजह सामने नहीं आई है।

महंत नरेंद्र गिरि अपने बाघंबरी मठ स्थित आवास पर मृत पाए गए। एक फोरेंसिक टीम और एक विशेष टीम जांच कर रही है, वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।

इसी बीच महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले पर केपी सिंह, आईजी प्रयागराज ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि बिना जांच के कुछ नहीं कह पाऊंगा। हमें आश्रम से फोन आया कि महाराज ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। मैं आप सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

आईजी ने आगे कहा कि हमें एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी मृत्यु आत्महत्या से हुई थी और वह अपने एक शिष्य से नाखुश हम मामले की जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक जांच के बाद हम सुसाइड नोट जारी करेंगे।

महंत गिरी साधू सन्तों में काफी लोकप्रिय थे और अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियां भी बनते रहे हैं।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने महंत के निधन पर दुख जताया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान: मस्जिद में पानी लेने गए हिंदू परिवार को पीटा और बंधक बनाकर किया प्रताड़ित

Next Story

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी रद्द किया पाकिस्तान दौरा, बोर्ड ने कहा: ईमानदारी से दुख व्यक्त करते हैं

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…