बांग्लादेश: नवरात्र में कई हिंदू मंदिरों में कट्टरपंथियों ने हमला कर तोड़ी मूर्तियां, दुर्गा पंडालों में भी मचाया उत्पात

कोमिला: बांग्लादेश के कोमिला जिले में अराजक कट्टरपंथी तत्वों ने तीन हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा स्थलों पर हमला किया है और गाजीपुर में मूर्तियों को तोड़ दिया है।

जिले के काशीमपुर में गुरुवार तड़के हुए हमले को लेकर पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

स्थानीय मीडिया ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के हवाले से काशिमपुर पूजा आयोजन परिषद के अध्यक्ष बाबुल रुद्र ने बताया कि सुबह करीब सात बजे लाठियों से लैस लोगों का एक समूह राधा गोबिंद मंदिर में घुस गया और मूर्तियों में तोड़फोड़ की।

Temple vandalized in Ghazipur (PC: Dhaka Tribune)

इससे पहले दिन में, लगभग 6 बजे, काशीमपुर के पश्चिम पारा के एक सुबल दास के परिवार के मंदिर और पाल पारा मंदिर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था।

पुलिस के कोनाबारी जोन के सहायक आयुक्त बेलाल हुसैन ने कहा कि पुलिस ने अब तक हमलों को लेकर 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

इस बीच, हिंदू समुदाय के सदस्यों ने मंदिरों पर हमले के विरोध में गाजीपुर जिला प्रशासन प्रमुख के कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

उपायुक्त एसएम तारिकुल इस्लाम ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पहले ही 20 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अखिलेश यादव ने ‘महानवमी’ को लिखा ‘रामनवमी’, ट्रोल होने के बाद डिलीट किया ट्वीट

Next Story

केजरीवाल ने छठ सार्वजनिक रूप से मनाने की अनुमति के लिए LG को लिखा पत्र, बताया वैदिक आर्य संस्कृति का अहम हिस्सा

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…