“चुटिया काट कर पेड़ पर टांग दी थी, ठाकुरों के घर में 100 राउंड फायरिंग कराई थी” कहने वाले BJP प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा 50 हज़ार वोटों से जीते

फतेहाबाद: ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित बयान देने वाले BJP के आगरा से प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा ने समाजवादी पार्टी के मुकाबले 50 हज़ार से अधिक मतों से जीत हासिल की है।

छोटे लाल वर्मा का यह बयान बहुत वायरल हुआ था जिसके बाद उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी। छोटे लाल वर्मा को इस बार भाजपा ने अपने टिकट पर प्रत्याशी बनाया था। चुनाव नतीजों में छोटे लाल वर्मा को कुल 108577 वोट मिले जोकि कुल पड़े वोटों का 50 प्रतिशत है।

चुटिया काट कर पेड़ पर टांग दी थी
वायरल वीडियो में विधायक जी कहते हुए सुनाई दे सकते है कि उन्होंने दिग्गज ब्राह्मण नेता अशोक दीक्षित की चुटिया कटवा कर बिलई गाँव के पेड़ में टंगवा दी थी जोकि आज भी वही टंगी है। विधायक के इस बेतुके बयान पर ब्राह्मण संगठनों ने खूब विरोध किया था। बयान के वायरल होने पर उन्होंने इस पर बाद में माफ़ी मांग ली थी।

ठाकुरों के गाव कूमपुरा में 2002 में चलवाई थी 100 राउंड फायरिंग
विधायक जी सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने दूसरे समुदायों को खुश करने के लिए यह तक कह दिया कि उन्होंने ठाकुरो के गाँव में गोलिया चलवा दी थी। उन्होंने कहा था कि वर्ष 2002 में कूमपुरा गाँव में 100 राउंड फायरिंग करवाई थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पुलिस द्वारा झूठे रेप के आरोप में पुजारी को जेल भेजने पर फूटा ब्राह्मणों का गुस्सा, सड़को पर उतरे लोग

Next Story

लव जिहाद कर हिन्दू महिला से की शादी, तलाक याचिका लगाने पर 23 बार चाकुओं से गोदा

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…