मंदिर के पास सो रहे पुजारी को चाकुओं से गोदा, जीभ काटी, मुस्लिम युवकों पर FIR

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहाँ मंदिर के पुजारी पर विशेष समुदाय के 5 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुजारी की पहचान रवि कश्यप के रूप में हुई है जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार जब पुजारी घर के बाहर सो रहे थे तभी एकाएक मुस्लिम युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना फरीदाबाद की जनता कॉलोनी में हुई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मेहताब, गोलू, नजर, साजिद और गोलू पर FIR दर्ज की है। आरोप है कि हमले के दौरान उन्होंने ‘तकबीर’ और ‘सर तन से जुदा’ जैसे मजहबी नारे भी लगाए।

हिन्दू संगठन भड़के
पुजारी पर हुए हमले के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भड़क गए। आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया है। सारन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147 (दंगा), 148 (घातक वारदात से लैस होकर दंगा), 149 (अवैध रूप से एकजुट होना), 323 (जान उजागर कर चोट पहुंचाना), 324 ( खतरनाक साधनों से चोट पहुंचाना), 452 (घर में जबरन घुसना), 307 और 506 (आपराधिक धमकी) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। वहीँ तोड़फोड़ के आरोप में निखिल, राहुल और काजल के खिलाफ धारा 147, 149, 452, 427 (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) और 295 ए (धार्मिक भावनाएं भड़काना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बिट्टू बजरंगी पर भी FIR
घटना के बाद हिंदू संगठन के नेता बिट्टू बजरंगी के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर(FIR) दर्ज की है। पुलिस के अनुसार बिट्टू बजरंगी ने सोशल मीडिया में विवादित एक पोस्ट किया था जिसमें हिंदू समुदाय को एकजुट होने की बात कही गई थी। उन्होंने लिखा, “हमारा हिंदू भाई रवि पुजारी रवि भगत गंभीर हालत में अस्पताल में है। सभी सनातन हिंदू भाई जनता कॉलोनी श्मशान घाट के सामने रवि भाई के काली मंदिर पर 11 बजे पहुंचे और एकता दिखाएं।”
इस विवादित पोस्ट के बाद पुलिस ने बिट्टू बजरंगी के खिलाफ धारा 295 (धार्मिक भावना भड़काना) और 153 ए (धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्यता फैलाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया।

वीडियो में पुजारी ने बताई घटना
घटना के बाद की एक वीडियो में पुजारी खून से लथपथ दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह जब सो रहे थे तब उनपर हमला हुआ। साथ ही उनकी जीभ को भी आरोपियों ने काट दिया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि हिन्दू समाज उनके बच्चों का ध्यान रखे।

मंत्री मूलचंद शर्मा पीड़ित से मिलने पहुंचे
हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को एस्कॉर्ट अस्पताल पहुंचकर पुजारी रवि भगत का हाल जाना और उनके परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा, “यह एक बेहद दुःखदपूर्ण घटना है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

वहीँ इस घटना पर बढ़ रहे बवाल के बाद विभिन्न संगठनों की मांग पर पुलिस ने जनता कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Nancy Dwivedi
+ posts

Nancy Dwivedi reports for Neo Politico.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: बिना नोटिस के 15 मिनट में गिराया शिव मंदिर, महिलाओं को गालियाँ, शिवलिंग किया गायब

Next Story

UP: 3 साल में ही बह गई 6 करोड़ की टंकी, गंगा जल सप्लाई के लिए हुआ था निर्माण, हादसे में दो की मौत

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…