कलकत्ता : भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल से अब राहत वाली खबर निकलकर आई है, जिसका उन्हें बेशब्री से इंतजार था | दरअसल देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा अमित शाह के नेतृत्व में बंगाल में रथयात्रा करना चाहती थी लेकिन उसकी चाह के पीछे थी ममता सरकार की अनुमति | हालांकि अब इसको सरकार तो नहीं लेकिन कोर्ट के सहारे हरी बत्ती मिल गई |
भाजपा की रथयात्रा को ममता सरकार नें कहा था नो :
भारतीय जनता पार्टी 2019 के फाइनल को देखते हुए पश्चिम बंगाल में जोरों शोरों से प्रचार-प्रसार खातिर रथयात्रा करना चाहती थी लेकिन इस बीच आ गया था ममता सरकार का ब्रेकर | दरअसल सरकार नें कहा था रथयात्रा से सूबे में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ सकते हैं | इसीलिए सरकार नें इसको नो कह दिया था फिर क्या था ? भाजपा भी ऐसे ही कहाँ मानने वाली थी वो सोमवार 17 दिसंबर को पहुंच गई कलकत्ता हाईकोर्ट, और कहा कि देखिए सरकार यात्रा को कैसे मना कर रही है ?
कोर्ट की एकल बेंच की भी नो, अंत में खंडपीठ से हरी झंडी :
भले ही भाजपा नें कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन उसकी एकल पीठ नें ममता सरकार के ही आदेश को सही माना था | लेकिन भाजपा इसके बाद मामला लेकर पहुंच गई खंडपीठ के पास जहाँ उसकी अरज को सुना गया और आख़िरकार अब रथयात्रा को हरी झंडी मिल गई |
भाजपा अब अगले डेढ़ महीने पूरे राज्य की सभी 42 संसदीय क्षेत्रों में जोरदार तरीके से रथयात्रा निकल कर जनता के बीच जाएगी |