बरेली (यूपी) : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआई) ने सोशल मीडिया में कथित रूप से सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली तीन कश्मीरी छात्राओं पर कार्रवाई की है।
संस्थान के कुलसचिव राकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि एक छात्रा का संस्थान से नाम काट दिया गया है जबकि दो अन्य छात्राओं की फेलोशिप-स्कॉलरशिप रोक दी गयी है ।
कुमार ने बताया कि कश्मीरी छात्राओं पर कार्रवाई जांच कमेटी की संस्तुति पर हुई है। संस्थान में होने वाली गतिविधियों में उनके शामिल होने पर भी रोक लगा दी गयी है ।
छात्राओं पर सोशल मीडिया में भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है ।
कुमार ने बताया कि जिन दो छात्राओं की फेलोशिप और स्कॉलरशिप रोकी गई है, उन्हें सिर्फ संस्थान में पढ़ने की छूट दी गई है । चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में ऐसा कोई पोस्ट करने पर उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा ।
एक छात्रा को निकाल दिया गया है। इन छात्राओं ने व्हाट्सएप ग्रुप में सेना के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट किये थे।
{inputs bhasha}