/

पिता व चाचा IAS अफसर, IIT में लिया आरक्षण फिर UPSC में किया टॉप : कनिष्क की कहानी

राजस्थान(जयपुर) : 26 साल के कनिष्क कटारिया ने हाल ही में आये यूपीएससी परीक्षा में पहला पद हासिल किया है। आईआईटी से ग्रेजुएट कनिष्क लगभग 3 साल नौकरी बतौर इंजीनियर भी कर चुके है।

पहले डेढ़ साल साउथ कोरिया में नौकरी करने के बाद कनिष्क बैंगलोर में नौकरी करने आ गए। बैंगलोर में नौकरी करते हुए उन्होंने देखा की कैसे कोरिया और भारत में जमीं आस्मां का अंतर है इसी कड़ी में कनिष्क ने आईएएस बनने की ठानी।

दिलचस्प बात यह है की कनिष्क 2010 में एससी कोटे से IIT में टॉप भी कर चुके है। कनिष्क के पिता सांवरमल वर्मा भी आईएएस अफसर के तौर पर राजस्थान में सामाजिक न्याय में बतौर डायरेक्टर तैनात है वही इनके चच्चा भी जयपुर में बतौर डिविशनल कमिश्नर अफसर के तौर पर तैनात है।

हालांकि सोशल मीडिया पर लोग कनिष्क के आरक्षण लेने पर खिचाई भी कर रहे है, एक फेसबुक यूजर लिखते हैं ” आईएस अफसर चाचा आईपीएस IIT में आरक्षण लेकर एडमिशन फिर भी पेट नहीं भरा तो यूपीएससी में भी आरक्षण ले लिया। ”

आगे कनिष्क ने बताया की वह सिर्फ 8 से 9 घंटे ही पढ़ाई करते थे पर जैसे जैसे मैन्स नजदीक आया उन्होंने 15 घंटे पढ़ाई शुरू कर दी थी ।

बीबीसी को दिए अपने इंटरव्यू में कनिष्ठ ने बताया की कैसे उन्होंने कोचिंग सिर्फ यूपीएससी के पैटर्न का अंदाजा लगाने के लिए दिया था उसके बाद उनका पूरा फोकस सेल्फ स्टडीज पर ही था।

कनिष्क ने आगे बताया की इंटरव्यू के बाद उन्हें नहीं पता था की वह टॉप करेंगे पर इतना जरूर पता था की आईएएस के लिए उनके सिलेक्शन हो जायेगा और जब 7 बजे रिजल्ट आया तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सपा मेनिफेस्टो: ‘अमीर सवर्णों’ पर 2% टैक्स लगाने का वादा, लोग बोले मुग़लों का जज़िया टैक्स…’

Next Story

UPSC नतीजों में SC वर्ग के बराबर अकेले ब्राह्मण अभ्यर्थी हुए चयनित!

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…