तेजस्वी बोले ‘शेर का बेटा हूँ’, कपिल मिश्रा नें पूछा ‘शेर होते तो चारा क्यों खाते…?

नईदिल्ली : राजद नेता तेजस्वी यादव खुद को शेर का बच्चा बोले जवाब में कपिल मिश्रा नें पूछा कि शेर होते तो चारा क्यों खाते |

दोस्तों चुनाव का मौसम है, नेता चुनावी फसलें काटने को तैयार हैं इसी दौरान सभी नेता एक दूसरे पर जुबानी बौछार भी करते हैं | हालांकि जरूरी नहीं होता कि ये बौछार सीमित ही हो बल्कि इसके बदजुबानी रुपी छीटे राजनीति के सफेद कपड़ों में दाग छोड़ जाती है | और ऐसा लगभग हर चुनाव में ही देखने को मिलती है |

दरअसल हम बात कर रहे हैं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव की जो देश की सत्ताधारी पार्टी पर गरज-बरस रहे थे और ललकारते हुए बोले कि ” सुनो भाजपाई गुंडो, बिहार की महान माटी का लाल हूँ | तुम्हारी गीदड़ भभकी से नहीं डरता | ”

तेजस्वी नें इसके बाद भी कसर नहीं छोड़ी और आगे कहा कि ” माँ का दूध पिया है तो सीधे लड़ो, कायरों की तरह क्यों दुबक कर लड़ रहे हो ? ”

लेकिन उनकी ये ललकार भाजपा समर्थकों को बिल्कुल नहीं भाई फिर क्या था उन्होंने भी सोचा कि क्यों न लोहा को लोहा से काटा जाए | इसी बीच एंट्री हुई दिल्ली की केजरीवाल सरकार में जलमंत्री व विधायक रहे कपिल मिश्रा की, मिश्रा नें भाजपा की तरफ से मोर्चा संभालते हुए जबावी हमला किया | तेजस्वी पर तंज कसते हुए मिश्रा नें पूछा कि ” अगर शेर होते तो चारा क्यों खाते ? ”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बिहार: कांग्रेस सहित महागठबंधन ने एक भी ब्राह्मण बनिए को नहीं दिया टिकट

Next Story

अफ़सोस: सपा का अहीर रेजिमेंट बनाने का वादा, चंद्रशेखर ने की चमार रेजिमेंट की मांग

Latest from नेतागिरी