मुंबई के बाद आज हुआ पुणे बंद, आरक्षण के विरोध में डॉक्टर उतरे मैदान में !!!

महाराष्ट्र(पुणे): लगातार 6 दिनों से जातिगत आरक्षण के खिलाफ चल रही MBBS छात्रों व डॉक्टरों की हड़ताल की चपेट में आज पुणे भी आ गया है। पुणे के बायरामजी जीजीभोय मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किये है। मेडिकल में पीजी एडमिशन में लागु हुए 92 फीसदी आरक्षण की वजह से छात्रों का यह गुस्सा फुट पड़ा है। आपको बता दे की कल मुंबई में डॉक्टरों ने इसके विरोध में हड़ताल की थी जिसकी लपट आज पुणे BJMC जा पहुंची है।

हज़ारो की संख्या में एकजुट हुए MBBS छात्रों व डॉक्टर ने सभी तरह की सुविधा देना बंद कर दिया है व सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए है। मर्डर ऑफ़ मेरिट की तख्तियों के साथ जोश से भरे युवाओ ने सरकार विरोधी नारे भी दागे।





हाउ इस द मेरिट? लो सर !!!
थोड़ी थोड़ी देर बाद इसी नारो के साथ पूरा अस्पताल गूंज उठ रहा है। छात्रों ने कहाँ अगर उन्हें पीजी में एडमिशन नहीं मिला तो मज़बूरी में उन्हें देश छोड़ कर जाना पड़ेगा जिससे मेरिट एक बार फिर देश से बाहर अपनी योग्यता का परिचय देगा।

16 प्रतिशत मराठा आरक्षण लागु होने के बाद से महाराष्ट्र में आरक्षण का स्तर भयानक रूप ले चूका है।
छात्रों ने आरोप लगाया है की सरकार ने अपने फायदे को देखते हुए देश का नुकसान करना बेहतर समझा है और इस बेहतरी की कीमत देश को चुकानी पड़ रही है।

14 तारीख को देश भर में होगा प्रदर्शन
14 अप्रैल को देश भर के सभी शहरो में एक जैसा एक ही समय में प्रदर्शन देखने को मिलेगा। संस्था युथ फॉर इक्वलिटी ने देश भर में जातिगत नीतियों के खिलाफ देश को एक करने के लिए यह मुहीम छेड़ी है जिसका डीएनए टेस्ट 14 अप्रैल को होने जा रहा है।



कैसे पहुंचे अपने शहर में होने वाले प्रदर्शन में ?
संस्था ने अपनी तरफ से दो नंबर बताये है जिसपर व्हाट्सप्प सन्देश छोड़ कर जाना जा सकता है की उनके शहर में कहाँ प्रदर्शन होगा। मोबाइल नंबर 8800454121 व 8077595720 पर सन्देश भेज कर आप जान सकेंगे की आपके शहर में कहाँ लोग एकत्रित होने वाले है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कन्हैया नामांकन में बेरोजगार, 5 अप्रैल को बोले थे ‘मदद से 70 लाख पाए…?’

Next Story

मर्डर ऑफ़ मेरिट: इंजीनियरिंग एडमिशन में मिला 16% मराठा आरक्षण, छात्र मिले सिर्फ 7%

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…