हनुमान जयंती: UP के मुस्लिम नेता शांति के लिए कराते हैं हनुमान चालीसा का पाठ

नईदिल्ली : भारत में हनुमानजी को हिंदुओं के भांति लाखों मुस्लिम आराध्य मानते हैं और श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा पढ़ते हैं |

आज हनुमान जन्मोत्सव है जिसे हिंदू धर्म के अनुयायी हनुमान जयंती के रूप में मनाते हैं | हनुमान जयंती हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है | हनुमान जी के बारे में मान्यता है कि ये भगवान शिव के 11वें अवतार के रूप में अवतरित हुए थे |

इस दिन हनुमान मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है, जगह-जगह हनुमान चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाता है |

हालांकि हनुमानजी न केवल हिंदुओं द्वारा ही पूजे जाते हैं बल्कि देशभर के लाखों मुसलमान बड़ी ही श्रद्धा से इनकी पूजा-अर्चना करते हैं और चालीसा पाठ कराते हैं | ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था | दरअसल लखनऊ के रहने वाले यूपी भाजपा विधान परिषद सदस्य (MLC) बुक्कल नवाब नें पिछले महीनें अपने पिता दारा नवाब की शांति(मृत्यु पश्चात) के लिए हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया था | बुक्कल नवाब खुद भी हनुमानजी के बड़े भक्त हैं आपको याद होगा पिछले दिनों हनुमानजी पर उनका बयान आया था कि हनुमान मुस्लिम हैं क्योंकि उनका नाम रहमान, फ़रहान, रमजान की तरह ही है हालांकि बाद में उनका ये बयान विवादों के घेरे में आ गया था जिसपर सपा व कांग्रेस नें भगवान पर राजनीति को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए थे |

लेकिन बुक्कल नवाब नें देशभर के मुसलमानों के लिए बिना देखे हनुमान चालीसा पाठ करने की प्रतियोगिता आयोजित करवाई थी जिसमें ऐसा करने वाले के लिए उन्होंने 1 लाख का नकद ईनाम भी रखा था |

नवाब नें अयोध्या में राम मंदिर बनाने के पक्ष में बयान जारी किया था जिसपर देवबंद के उलेमाओं नें उनपर फतवा भी जारी किया था | हनुमान भक्त के अलावा राम भक्त बुक्कल नवाब नें श्री राम के लिए 10 लाख की मुकुट भी अर्पित की थी |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बड़ी खबर: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका BJP की साथी शिवसेना में हुई शामिल, सुबह ही छोड़ी थी कांग्रेस

Next Story

MP: IGNTU विश्विधालय में छात्रों को हनुमान जयंती पर पूजा से रोका, मंदिर के बाहर गार्ड तैनात व लगी फेंसिंग

Latest from फलाने की पसंद