JEE मैन्स रिजल्ट: जनरल की कटऑफ SC-ST से दोगुनी !!!

नई दिल्ली: देश भर में इंजीनियरिंग के विश्विद्यालय में एड्मिशन लेने के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा JEE MAINS की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए है।

परीक्षा में दिल्ली से आने वाले शुभन श्रीवास्तव ने टॉप किया है वही दूसरा स्थान पर कर्णाटक के केविन मार्टिन और तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश के धुव्र अरोड़ा हैं।

आपको बता दे की इस बार परीक्षा परिणाम परसेंटाइल में निकाले गए है वही कटऑफ भी इन्ही परसेंटाइल पर जारी की गयी है। परिणाम में कुल 2.5 लाख बच्चो ने देश की सबसे कठिन परीक्षा JEE एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है।



इस साल जेईई मेन और जेईई मेन 2 में परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है जिनमें से जेईई मेन 1 में 15 छात्रों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है, वहीं 9 छात्रों ने जेईई मेन 2 में 100 पर्सेटाइल हासिल किया है।

कटऑफ में रहा भारी अंतर
सामान्य वर्ग की कट-ऑफ 89.75 पर्सेंटाइल रही है जोकि अनुसूचित जाति की कटऑफ से लगभग दोगुनी है।

वही आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए कट-ऑफ- 78.21 पर्सेंटाइल रही ।

इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) के लिए- 54.01 पर्सेंटाइल रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

IISC बेंगलोर: इंजीनियरिंग छात्रों के लिए समर फेलोशिप, सिर्फ SC-ST छात्र कर सकेंगे आवेदन

Next Story

फलाना दिखाना की खबर का असर, रमेश बिन्द के खिलाफ प्रशासन ने दर्ज की FIR

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…