‘अम्बेडकर के आरक्षण के कारण राष्ट्रपति बने हैं रामनाथ कोविंद’ : उदितराज

नईदिल्ली : दलित नेता उदितराज नें कहा कि आरक्षण से ही कोविंद राष्ट्रपति बने हैं |

भाजपा से टिकट न दिए जाने के कारण बिफरे उदितराज नें 24 अप्रैल को कांग्रेस का हाथ थाम लिया था | लेकिन इस समय पर लगातार वो भाजपा को दलित विरोधी बता रहे हैं |

हालांकि भाजपा के अलावा वो कई दिनों से देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद पर भी विवादित बयान दे रहे हैं |

मंगलवार 7 मई को बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में उदितराज नें कहा “श्री रामनाथ कोविंद न केवल राष्ट्रपति हैं,बल्कि एक दलित भी हैं। डाॅ.अम्बेडकर ने आरक्षण का प्रावधान इसलिए किया था कि इन वर्गों के जनप्रतिनिधि समाज के लिए संघर्ष करेगें लगभग 3 साल हो गए राष्ट्रपति बने” |



इसके आगे उन्होंने कहा “इस बीच लगभग 500 जजों की नियुक्ति हुई इसमें दलित,आदिवासी नहीं के बराबर चुने गए।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पत्रकार अभिसार नें खोया आपा, बोले ‘Phd का कोई लाभ नहीं यदि दिमाग़ में गौमूत्र भरा हो…’

Next Story

अलवर रेप केस: चंद्रशेखर ने की SHO व SP पर SC/ST एक्ट लगाने की मांग

Latest from नेतागिरी