राजपूतों नें अपने घर से गरीब दलित बेटियों की कराई शादी, लिपट-लिपटके रोई बेटियाँ

पाली (राजस्थान) : राजपूतों नें गाँव के गरीब दलित बेटियों की शादी खुद अपने घर से कराई और उन्हें प्यार और दुलार से विदाकर सामाजिक समरसता का दिया संदेश |

अक्सर समाज में नकारात्मक खबरों को ज्यादा बढ़ चढ़कर पेश किया जाता है लेकिन उन खबरों से समाज का भला नहीं होता है बल्कि उनमें और कड़वाहट पैदा होती है | हालांकि राजस्थान पत्रिका के हवाले से हम एक ऐसी रिपोर्ट लाए हैं जो समाज में बढ़ते भाईचारे का अनुपम उदाहरण पेश कर रही है |

दरअसल राजस्थान के पाली जिले के धनला गाँव की बात है जहाँ हर समाज के लोग प्रेम सौहार्द और भाईचारे के साथ रहते हैं | इसी बीच 28 मई को गाँव में राजपूत समाज से आने वाले कुशाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह शेखावत नें गाँव के ही दलित समाज से आने वाले मेघवाल समाज के 2 बेटियों की शादी खुद अपने घर से कराई |



गरीब पिता चंपालाल रोजमर्रा की जिंदगी के लिए संदेशवाहक की नौकरी करते हैं लिहाजा आज के दिनों में दो लड़कियों की शादी का खर्च एक साथ उठाना उनके वश में नहीं था | लेकिन गाँव में राजपूत समाज के प्रेम सिंह शेखावत नें दोनों बेटियों की शादी का पूरा खर्च उठाया उनकी हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ शादी समारोह कराया |

इसके बाद समाज के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उन दोनों की भावुक विदाई की, अपने माता-पिता जैसे प्यार पाकर दलित समाज की ये दलित बेटियाँ विदाई कराने वाले राजपूत समाज के लोगों से लिपट-लिपट कर रोई |

वास्तव में बहुत भावुक पल था जहां अक्सर कई बार दिखाने की कोशिश की जाती है कि ऊंची जातियों के लोग अपने से नीचे वालों का शोषण दमन करते हैं वहीं इस घटना को देखकर समाज में अटूट प्रेम की झलक दिखाई पड़ी और आसपास के गाँवों में इस शादी को ख़ूब सराहा जा रहा है |

  

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अमरिंदर सरकार का बड़ा फ़ैसला, पहली बार पंजाब में गरीब सवर्णों को मिलेगा आरक्षण

Next Story

राहुल गांधी, 3 पूर्व CM सहित 16 नेताओं के लिए उदितराज नें किया था प्रचार, सब हारे…?

Latest from फलाने की पसंद