/

जाधव केस: अंजना के बधाई पे भड़के यूजर्स, कहा- ‘उनके परिवार के टॉर्चर का तरीका सोचो…!’

जिनेवा: एंकर अंजना द्वारा कुलभूषण केस पर भारत की जीत की बधाई देते ही यूजर्स भड़क गए और उनसे उल्टा सवाल दागने लगे कि इसमें आपका क्या फ़ायदा ?

भारत की अंतर्राष्ट्रीय आदलत में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज हुई है। 16 जज की पीठ में से 15 जज ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है। अभी तक मिल रही है खबरों के अनुसार कोर्ट ने पाकिस्तान को जाधव को फांसी न देने का फरमान सुनाया है।

आपको बता दे कि 1 जज ने फैसले के विपरीत अपना पक्ष रखा जिसमे पाकिस्तान का जज शामिल था वही चीन ने भारत का साथ देते हुए कुलभूषण जाधव का साथ दिया। हालांकि अभी भी रिहाई पर बात जस कि तस बनी हुई है।

सुनवाई के कुछ महत्त्वपूर्ण पल:

  • कोर्ट ने पाकिस्तान को विएना कन्वेंशन कि याद दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने विएना कन्वेंशन का उलंघन किया है।
  • भारत ने कुलभूषण जाधव को रिहा करने की मांग की थी जिसे कोर्ट की ओर से खारिज कर दिया गया है।
  • कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को भारत का नागरिक माना
  • आईसीजे के शीर्ष न्यायाधीश ने जाधव मामले में भारत के आवेदन की स्वीकार्यता पर पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज किया, कहा- भारत का आवेदन स्वीकार करने योग्य है।

आगे की सुचना के लिए बने रहिये …

वहीं भारत की इस बड़ी उप्लब्धि पर आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप नें भी बधाई दी उन्होंने अपने एक ट्वीट संदेश में लिखा कि “पाकिस्तान के झूठ पर भारती के लिए सत्यमेव जयते ! इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में कुलभूषण जाधव और भारत की बड़ी जीत | कुलभूषण जाधव की फाँसी पर रोक और काउंसलर एक्सेस पर हामी और 16 में से 15 जजों नें भारत के पक्ष में फ़ैसला सुनाया |”


अंजना के इस बधाई संदेश देते ही यूजर्स जाधव केस को भूलकर बीच में साक्षी मिश्रा ढूढ़ लाए और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे |

हमारी न्यूज़ अपडेट करने तक अंजना के उस ट्वीट को 16.2 लाइक्स, 1764 रीट्वीट व 922 रिप्लाई हो चुके थे | जवाब में 50% से अधिक लोगों नें जाधव केस के ट्वीट को पूरी तरह अनदेखा कर साक्षी केस को ही लपेटे रहे |

उनके जवाब में लोगों नें कई तरह की बातें लिखी “ये न्यूज गलती से ट्वीट हो गई वरना आप तो इज्जत उछालने वाली लड़कियों पर न्यूज़ देती हो”, “आपको इससे क्या फ़ायदा, आप कुलभूषण के परिवार को प्रताड़ित करने का कोई तरीका सोचो”, “TRP क्वीन साक्षी की ड्यूटी खत्म हो गई क्या”, “आप तो रहने ही दो” |

आपको बता दें कि साक्षी मिश्रा केस में भागकर शादी करने पर अपने आपको माँ, बाप और भाई से जान का खतरा बताया था इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किए थे उसपर सबसे पहले अंजना ओम कश्यप नें TV में डिबेट कराई थी और साक्षी के पिता राजेश को लाइव डिबेट में ऐसे प्रश्न पूछे थे जिसको लेकर अधिक लोगों नें अंजना की कड़ी निंदा की थी उसके बाद ट्विटर में उनका चैनल और वो ट्रेंड हो गई थीं |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सरकारी नौकरियों में SC/ST का प्रतिनिधित्व उनके तय आरक्षण से अधिक हो गया है: मोदी सरकार

Next Story

साक्षी के पिता की हत्या करने की ऑडियो वायरल, अजितेश पर है शक

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…