कश्मीर पर देश विरोधी रिपोर्टिंग करने पर ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा #BanNDTV, पाकिस्तान सरकार ने किया NDTV के वीडियो को ट्वीट

नई दिल्ली: पाकिस्तान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ(PTI) द्वारा NDTV चैनल की एक फुटेज को ट्वीट किये जाने के बाद से ट्वीटर पर बैन NDTV हैशटैग की बाढ़ आ गयी है।

#BanNdtv ट्वीटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगा है जिसका कारण चैनल द्वारा ऐसा दिखाना जो पाकिस्तानी अजेंडे को बल दे रहा है व साथ ही जिसे पाकिस्तानी सरकार हथकंडा बना कर दिखा भी रही है कि भारत के आर्टिकल 370 हटाने से कश्मीरी कितने गुस्से में है।

NDTV के अंग्रेज़ी चैनल ने एक प्रोग्राम किया जिसमे उनके रिपोर्टर यह बता रहे है कि उन्हें कोई भी ऐसा कश्मीरी नहीं मिला जो भारत के साथ आज खड़ा हो

पीटीआई द्वारा अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसी रिपोर्टिंग को मुद्दा बनाया जा रहा जिससे हर जगह NDTV को देश विरोधी रिपोर्टिंग करने के आरोप में बैन करने कि मांग की जाने लगी है।

आपको बता दें कि सरकार द्वारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान भारत से नाखुश है व इस फैसले को विश्व पटल पर चुनौती देने की हर संभव कोशिश करने की बात कही है जिसमे वह NDTV के इस विडियो को काफी प्रसारित कर रहा है।

+ posts

1 Comment

  1. क्या प्रतिक्रिया दें? इतने लिखे पढ़े लोग जब अपनी ही जनता और समाज से दुश्मनों जैसे बर्ताव करें. प्रणव रॉय को कभी कितने आदर के साथ देखा जाता था और आज एक गिरे हुवे इंसान के रूप में उनका ये बर्ताव. शर्म आती है उनपर.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारत से पैसा कमाने वाले पाक कलाकारों के बुरे दिन, पूरी एंट्री बैन को लेके मोदी को पत्र…!

Next Story

सुषमा जी के अचानक जाने से स्तब्ध दुनिया, 51 UN देशों नें जताया शोक

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…