SC-ST एक्ट में फँसे करणी सेना उपाध्यक्ष: करणी सेना का प्रदर्शन, कहा नहीं करेंगे बर्दाश्त !

कच्छ (गुजरात) : रैली के बाद करणी सेना के उपाध्यक्ष पर एट्रोसिटी एक्ट लगा दिया जिसको करणी सेना नें साज़िश कहा है।
जिस एट्रोसिटी एक्ट का करणी सेना मुखर होकर विरोध करती आई है अब उसी एक्ट से अब उसके बड़े पदाधिकारी मुसीबत का सामना कर रहे हैं।
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व गुजरात प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह शेखावत पर गुजरात में जनसभा के बाद पुलिस द्वारा एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को गुजरात के कच्छ जिले के रापर नामक स्थान पर करणी सेना नें विशाल जनसभा-रैली का आयोजन किया था।

इस विशाल जनसभा में कई सामाजिक कार्यकर्ता, करणी सेना के पदाधिकारी समेत गुजरात के दूर दराज इलाक़ों से चलकर हज़ारों लोग आए थे।

इस सभा में गुजरात करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष राज सिंह शेखावत के साथ चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर उपदेश सिंह राणा, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेडी व रघुवीर जडेजा नें मंच साझा किया। इस दौरान वक्ताओं नें देश के सभी महत्वपूर्ण सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर विचार रखे। इस दौरान सभी ने बड़ी प्रमुखता से गौ माता को, राष्ट्रीय माता घोषित करने का आह्वान किया।
Karni Sena Authorities, Activist Updesh Rana, Kacch Gujrat
हालांकि इस जनसभा के बाद गुजरात प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह शेखावत पर एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज कर दिया गया। जिसकी सूचना ख़ुद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेडी नें दी।
हालांकि विवाद बाद में गहराता चला गया, करणी सेना व उनके समर्थकों नें राजसिंह के ऊपर दर्ज केस को वापस लेने की माँग की।

इधर जब माँग नहीं पूरी हुई तो गुजरात के ही सौराष्ट्र में पिछले दिन उनके समर्थन में जगह-जगह हाइवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

शेखावत पर हुई एट्रोसीटी के विरोध मे भावनगर हाइवे, जामनगर हाइवे, कोडीनार दीव हाइवे, राजकोट जामनगर रोड, मोरबी हाइवे पर टायर जलाकर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया और कहा गया कि एट्रोसीटी की शिकायत वापिस ली जाए।

Gujrat Karni Sena Chief, Raj Singh Shekhawat
वहीं इस घटनाक्रम के बाद ख़ुद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह नें इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। और इसे बर्दाश्त के बाहर बताया।

उन्होंने विरोध स्वर में कहा कि ‘कच्छ रापड़ में हुई विशाल जनसभा के बाद श्री राष्टीय राजपूत करणी सेना गुजरात प्रदेश अध्यक्षराज शेखावत जी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट लगाया जाना एक बहुत बड़ी राजनीतिक साज़िश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हिंदू पुजारी वेश में पत्नी संग कामाख्या मंदिर पहुंचे अमरीकी लेखक, बोले- बढ़ती है शक्ति !

Next Story

105 सीट वाली BJP जनरल छात्र जो 95% पाके भी एडमिशन नहीं पाता: BJP सपोर्टर का तंज

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…