मुंबई: भारत विरोधी तुर्की जाने पर एक्टर आमिर खान का VHP ने विरोध जताया है।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल आमिर खान और करीना कपूर की फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंच चुके हैं। हाल ही में उन्होंने तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगान से मुलाकात की। लेकिन दोनों की इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान जमकर ट्रोल होने लगे। इसका कारण भी साफ है कि तुर्की वो देश है जो लगातार भारत के कश्मीर जैसे घरेलू मुद्दे पर भारत का विरोध करता रहा है और आतंकवाद समर्थक पाकिस्तान से याराना व्यौहार निभा रहा है।
I had the great pleasure of meeting @aamir_khan, the world-renowned Indian actor, filmmaker, and director, in Istanbul. I was happy to learn that Aamir decided to wrap up the shooting of his latest movie ‘Laal Singh Chaddha’ in different parts of Turkey. I look forward to it! pic.twitter.com/3rSCMmAOMW
— Emine Erdoğan (@EmineErdogan) August 15, 2020
जबकि विश्व हिंदू परिषद ने तो आमिर खान की फिल्मों को भी बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। VHP प्रवक्ता श्रीराज नायर ने एक बयान में कहा कि “आमिर खान की फिल्मों का सख्ती से बहिष्कार करने का समय है।”
इसके अलावा VHP ने करीना कपूर के पति सैफ अली खान को भी बॉयकॉट करने की अपील की। नायर ने बयान में जोड़ते हुए कहा कि “यहां तक कि इस मूर्ख व कट्टर सैफ को भी जिसने ब्रिटिश आने से पहले भारत कभी अस्तित्व में नहीं था कहा था।”
Time to strictly boycot aamir khan films and even this dumb bigot saif who said India never existed before British came..
— Shriraj Nair (@snshriraj) August 17, 2020
करण जौहर भी फ़ँसे मुश्किल में:
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद नेपोटिज्म का आरोप झेल रहे करण जौहर की एक और मुश्किल से सामना हुआ है। दरअसल उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले वायुसेना आधारित फ़िल्म को विश्व हिंदू परिषद ने बैन करने की माँग उठाई है।