दिसपुर: दीवाली के पहले कई राज्यों ने प्रदूषण का हवाला देते हुए पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं मध्यप्रदेश व असम में पटाखे के प्रतिबंध के सवालों के बीच नहीं का उत्तर आया है।
असम की भाजपा सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बयान में कहा है कि “किसी भी अन्य धर्म की तरह, हिंदुओं को त्योहार मनाने का अधिकार है। असम में COVID19 की स्थिति में सुधार के साथ, हम पटाखे के उपयोग सहित दिवाली मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाते हैं।”
हालांकि, मंत्री ने कोरोना महामारी के बीच सुझाव भी दिए। उन्होंने ये भी कहा कि कृपया याद रखें कि COVID19 से निपटने के लिए आत्म-संयम महत्वपूर्ण है।
खुशियों पर रोक नहीं लगाते: एमपी सरकार
उधर दीवाली पर पटाखों के प्रतिबंध के सवाल पर मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह ने जवाब में कहा था कि “मध्यप्रदेश ख़ुशियों का प्रदेश है। यहाँ पर हम ख़ुशियों पर कभी भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते। प्रदेश में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हाँ, लेकिन चीनी पटाखों पर प्रतिबंध ज़रूर है।”
भगवान राम के लौटने की खुशी:
आगे उन्होंने सलाह देते हुए कहा था कि “आप भगवान राम के अयोध्या लौटने की ख़ुशी मनाये, पटाखे जलाये एवं धूम-धाम से दिवाली मनाये! हाँ, और एक ज़रूरी बात…पटाखे जलाते वक्त ये बात का ज़रूर ध्यान रखिएगा की किसी भी देवी-देवता के तस्वीर वाले पटाखे न बेचे और ख़रीदे। उस पर पूर्णतः प्रतिबंध है।