छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: जवानों ने 12 माओवादियों को किया है ढेर, ट्रैक्टरों में लाशें भरके भागे नक्सली

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों पर शनिवार को हुए घातक नक्सली हमले में 20 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं और कई लापता हैं।

इस मुठभेड़ के बारे में पुलिस ने सिलसिले बार घटनाक्रम के बारे में भी जानकारी दे दी है। पुलिस ने बताया कि विगत कई वर्षों से दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी क्षेत्रान्तर्गत सीपीएम माओवादियों द्वारा (PLGA Battalion No. 01) ताकतवर गोरिल्ला फोर्स के रूप में इस्तेमाल करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करते हुए क्षेत्र की जनता को भयभीत कर अपना आतंकी हुकुम चलाने हेतु प्रयासरत रही। यदि बस्तर क्षेत्र में नक्सल समस्या का समाधान करना हो तो (PLGA Battalion No. 01) के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना अति आवश्यक है।

इसी उद्देश्य से कठिन भौगोलिक परिस्थिति तथा माओवादियों का कोर क्षेत्र होने के बावजूद भी अपने जान की परवाह न करते हुए डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ के जवानों द्वारा विगत महिनों में लगातार नक्सलियों की मांद में घुसकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इस सिलसिले में दिनांक 3 अप्रैल को जिला बीजापुर एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत थाना तर्रेम , जिला बीजापुर के गुण्डम, टेकलागुडम, जोनागुडम, अलीगुडम के जंगल क्षेत्र में सीपीएम माओवादियों की बटालियन ( PLGA Battalion No. 01 ) के माआवादियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला बीजापुर की डीआरजी, एसटीए, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना की गई थी।

नक्सलियों को उनके कोर एरिया में घेरने और खदेड़ने के लिए थाना तरॆम से भेजे गये संयुक्त बल के अतिरिक्त उसूर, पामेड़, मिनपा एवं नरसापुरम बेस कैम्पों से भी कोर एरिया के अलग – अलग टार्गेट हेतु बल रवाना किया गया था।

3 अप्रैल की दोपहर लगभग 12:00 बजे से जोनागुडम एवं टेकलागुडम के बीच जंगल में थाना तरैम से रवाना की गई डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ के संयुक्त बल एवं माओवादियों की ( PLGA Battalion No.01 ) के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

मुठभेड़ में डीआरजी -08, एसटीएफ -06, कोबरा -07 एवं बस्तर बटालियन के 01 जवान शहीद हो गये। घटना में 13 जवान गंभीर रूप से घायल हुये, गंभीर रूप से घायल जवनों को बेहतर उपचार हेतु एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया। मुठभेड़ के दौरान घायल अन्य 18 जवानों को उपचार जिला अस्पताल बीजापुर में किया जा रहा है। 

घटना के बाद से कोबरा 210 जवान राकेश्वर सिंह मनहास का लोकेशन नही मिल पाया है जिसकी तलाश हेतु लगातार प्रयास जारी है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल द्वारा (PLGA Battalion No. 01) के विरूद्ध बहादुरी से लड़ते हुए माआवादियों को भी भारी क्षति पहुंचाया गया है। मुठभेड़ के पश्चात् 01 महिला माओवादी कमाण्डर का शव मय इंसास हथियार के बरामद किया गया जिसकी शिनाख्त पामेड़ एलजीएस कमाण्डर माड़वी वनोजा के रूप में हुई है।

विश्वसनीय सूत्रों तथा तकनीकी आसूचना के आधार पर प्राप्त जानकारी अनुसार इस मुठभेड़ के दौरान कम से कम 12 और माओवादियों के मारे जाने तथा 16 से अधिक माओवादी कैडर गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। यह भी सूचना मिल रही है कि माओवादियों द्वारा मुठभेड़ में मारे गये उनके साथियों एवं घायल कैडर्स को 2-3 ट्रेक्टरों में ग्राम जब्बामरका एवं गोमगुड़ा क्षेत्र की ओर ले गये हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पैसे लेकर हत्याएं करने वाले अपराधी मुर्सलीन की 20 लाख की संपत्ति UP पुलिस ने की जब्त

Next Story

‘समुदायों में असंतोष पैदा करने की संभावना’: दिल्ली पुलिस ने AAP MLA अमानतुल्लाह पर दर्ज की FIR

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…