नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच भारत में MNCs नें नई आशा की किरण जगाई है।
कोरोना संकट के बीच भारत में अर्थव्यवस्था के लिए बहार सी आ गई है। क्योंकि भारत के डिजिटल भविष्य में निवेश को लेकर इस सप्ताह नें कमाल किया है।
फ़ॉक्सकॉन: $1 बिलियन, रविवार
गूगल: $10 बिलियन, सोमवार
वॉलमार्ट: $1.2 बिलियन, मंगलवार
भारत के Reliance Jio प्लेटफार्मों में Google $4.5 बिलियन, बुधवार (सोमवार की घोषणा का हिस्सा) !
मोदी के डिजिटल इंडिया से आकर्षित गूगल:
भारत में गूगल से आर्थिक मोर्चे पर उत्साहजनक खबर आई है। क्योंकि गूगल अगले 5-7 साल में भारत में 75000 करोड़ ₹ का निवेश करेगा। कोरोना संकट काल में यह एक महत्वपूर्ण निवेश है। गौरतलब है कि हाल में पीएम मोदी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की वीडियो कॉंफ़्रेंस पर कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि “आज सुबह, पिचई के साथ एक हमने कई विषयों पर बात की, विशेष रूप से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाया गया है।”
वहीं आगे उन्होंने बताया कि “हमारी बातचीत के दौरान, दोनों ने COVID-19 के समय में उभर रही नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की। हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं। हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की। कई क्षेत्रों में गूगल के प्रयासों के बारे में अधिक जानने के लिए मुझे खुशी हुई, यह शिक्षा, शिक्षण, डिजिटल इंडिया में, डिजिटल भुगतान को आगे बढ़ाने और अधिक करने के लिए हो।”
बातचीत के बाद ख़ुद पिचई नें भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “डिजिटल इंडिया के लिए PM नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का समर्थन करने पर हमें गर्व है।”
भारत में डिजिटलीकरण के लिए ये बड़ा निवेश भारत में रोजगार सहित तकनीकी के विकास के लिए वरदान साबित हो सकता है। मोदी सरकार नें 2014 में सत्ता में आते ही देश को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए जिसमे अब ग्लोबल कंपनियां भी दिलचस्पी ले रही हैं।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’