पूर्णिया, बिहार: पूर्णिया जिले से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां 32 वर्षीय मुस्लिम युवक मोहम्मद जियारुल ने अपना नाम बदलकर शंकर यादव रख लिया और एक हिंदू लड़की से शादी कर ली। यह मामला तब चर्चा में आया जब शादी के बाद लड़की को पता चला कि उसका पति जियारुल पहले से ही छह शादियां कर चुका है। इतना ही नहीं, लड़की ने आरोप लगाया है कि ससुराल में उसे धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर किया गया।
शादी के बाद ससुराल में खुला सारा भेद
मोहम्मद जियारुल, जो डगुरुआ थाना क्षेत्र के बरसौनी गांव का रहने वाला है, ने अपना असली नाम छिपाकर लड़की को धोखे में रखा। उन्होंने दिसंबर 2023 में सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग में रहने वाली लड़की से पहली बार मुलाकात की। जियारुल, जो मजदूरी करता था, लड़की के घर काम करने के दौरान उससे बातचीत करने लगा। धीरे-धीरे उसने लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे शादी के लिए तैयार कर लिया।
7 फरवरी को दोनों ने शादी कर ली, और लड़की को लेकर वह अपने घर चला गया। शादी के बाद लड़की को एहसास हुआ कि कुछ ठीक नहीं है। जब वह ससुराल पहुंची, तो वहां के हालात देखकर वह दंग रह गई। लड़की ने बताया कि उसके ससुराल के सभी लोग बंगाली मुसलमान थे, जबकि जियारुल ने उसे हिंदू होने का भरोसा दिलाया था। धीरे-धीरे जियारुल की हरकतें भी बदलने लगीं।
धर्मांतरण का दबाव और जान से मारने की धमकी
लड़की के मुताबिक, जियारुल अजान की आवाज सुनते ही इबादत में हाथ उठाने लगा और उर्दू शब्दों का अधिक इस्तेमाल करने लगा। जब लड़की ने जियारुल से इस बारे में पूछा, तो उसने सच्चाई छिपाते हुए बात टाल दी। लेकिन धीरे-धीरे जियारुल ने लड़की पर कुरान पढ़ने और बुर्का पहनने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
लड़की ने जब इसका विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।लड़की ने बताया कि जियारुल ने उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए कई बार धमकाया और जबरन उसे अपने तरीके से जीने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। वह लगातार कहता था कि अगर वह इस्लाम कबूल नहीं करेगी, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
सातवीं शादी की सच्चाई आई सामने
लड़की ने जब अपने परिवार वालों को पति की बदलती हरकतों के बारे में बताया, तो परिवार वालों ने चुपके से जियारुल की जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान उन्हें पता चला कि जियारुल पहले से ही छह शादियां कर चुका है और उसकी दो पत्नियों से तलाक हो चुका है। जियारुल की छह शादियों की सच्चाई जब लड़की के परिवार को पता चली, तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद परिवार ने लड़की से कहा कि वह इस रिश्ते को खत्म करे।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
जब मामला अधिक गंभीर हो गया और जियारुल ने लड़की को धर्म परिवर्तन न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी, तो लड़की ने 18 सितंबर को सदर थाना में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और 19 सितंबर को जियारुल को गिरफ्तार कर लिया।सदर थाना प्रभारी पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि जियारुल ने अपना नाम बदलकर आधार कार्ड में भी शंकर यादव लिखवा लिया था ताकि वह लड़की और उसके परिवार को धोखे में रख सके।
जियारुल के खिलाफ की गई इस शिकायत को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने भी आवाज उठाई और मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, जियारुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जियारुल ने पहले जिन महिलाओं से शादी की थी।