CBSE टॉपर हंसिका शुक्ला व करिश्मा अरोड़ा: छात्राओं नें बिना ट्यूशन मारी बाजी

नईदिल्ली : CBSE टॉपर हंसिका शुक्ला टाइमपास जिस हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के गाने सुनती थीं उसी विषय में 100 अंक भी मिले हैं |

आज CBSE नें 12वीं के नतीजे घोषित किए हैं जिसमें गाजियाबाद की रहने वाली हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरपुर की करिश्मा अरोड़ा नें 500 में से 499 अंक लाकर पूरे देश में टॉप किया है | इन दोनों लड़कियों को 99.80% अंक मिले हैं और एक बार फिर लडकों को पछाड़ते हुए लड़कियों नें बाजी मार ली है |

वहीं हंसिका शुक्ला के बारे में कई दिलचस्प तथ्य निकलकर आ रहे हैं जिनकी लोग खूब बड़ाई कर रहे हैं | दरअसल हंसिका नें एक निजी चैनल को दिए इन्टरव्यू में बताया कि वो सोशल मीडिया में सक्रिय नहीं रहती थीं और टाइमपास के लिए कभी कभी वो हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के गाने सुनती थीं |

आपको बता दें कि हंसिका आर्ट्स बैकग्राउंड से थीं जिसमें पूरे 100 अंक लाना साइंस और कामर्स से थोड़ा कठिन माना जाता है लेकिन उन्हें हिस्ट्री, साइकोलाजी, पॉलिटिकल, हिंदुस्तानी वोकल में पूरे 100 जबकि इंग्लिश में 99 मिले हैं |

हंसिका नें बताया कि पूरी पढ़ाई के दौरान उन्होंने कोई ट्यूशन नहीं लिया बल्कि खुद से ही मेहनत किया | और कहा कि “खुश हूँ कि मेरी वजह से मम्मी पापा गौरान्वित हुए हैं, मैंने ये नहीं गिने कि कितने घंटे पढ़ाई की लेकिन पढ़ाई के दौरान ब्रेक लेती थी जोकि जरूरी था |” आगे उन्होंने बताया कि वो दिल्ली विश्वविद्यालय से साइकलोजी में ग्रेजुएशन करना चाहती हैं

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

“उत्तरप्रदेश में पुलिस तंत्र पूरा ब्राह्मणवादी हो गया है”: उदित राज

Next Story

बिहार: 72 वर्षीय बुजुर्ग पर पांच बार लगा दिया SC/ST एक्ट

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…