‘हिंदुत्व के लिए मीठा जहर मिशनरियाँ, ढोंग-लालच से करा रहीं धर्मांतरण’- दलित नेता हरि मांझी

गया (बिहार) : मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का आरोप पूर्व सांसद व दलित नेता द्वारा लगाया गया है।

हरियाणा के मेवात में जबरन धर्म परिवर्तन की बातें जहाँ सामने आई और खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल नें इसके लिए कानूनों की घोषणा की है। वहीं बिहार से आने वाले वरिष्ठ दलित नेता हरि मांझी नें मिशनरियों पर बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि हरि मांझी बिहार के गया से सांसद व बोधगया से विधायक जैसे पदों पर रहे हैं।

मांझी ने आज एक बयान में मिशनरियों को हिंदुत्व के लिए मीठा जहर बताया है। उन्होंने कहा कि “भारत के लिए “मीठा ज़हर” है मिशनरी, जो धीमे-धीमे हिंदुत्व को निगल रहा है।”

इसके पहले भी उन्होंने एक बयान में मिशनरियों पर धोखे से धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसका जिक्र इस बयान में किया कि “मिशनरियों को गौर से कांग्रेस नेता ऑस्कर जी की बात सुननी चाहिए। कैसे उन्होंने गौमूत्र से कैन्सर और योग से अपना घुटने का ईलाज कर लिया। लेकिन योग करवाने वाले ने ये नहीं बोला कि “हिंदू” धर्म अपना लीजिए। फिर मिशनरियों क्यूँ लालच और ढोंग से धर्मान्तरण करवा रहे हो।”

हरियाणा में गौहत्या व धर्मांतरण पर कानून : खट्टर

हरियाणा में आने वाले समय में धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार पर एक विधेयक “जबरन धर्मांतरण के खिलाफ प्रतिबंध” के रूप में पेश किया जाएगा। इसका फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया।

वहीं हरियाणा सरकार ने राज्य में गोहत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों में गोहत्या के मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त जांच करने का भी फैसला किया है। उन्होंने घोषणा में संकेत दे दिए हैं कि, “अगर जरूरत पड़ी तो गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा गौ संवर्धन और गौ संवर्धन अधिनियम, 2015 में भी संशोधन किए जाएंगे।”

इसके अलावा, हिंदू-अल्पसंख्यक क्षेत्रों में धार्मिक सम्पदा की देखभाल के लिए एक धर्मदा बोर्ड का भी गठन किया जाएगा। ये घोषणाएं उन्होंने नूंह में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। बता दें कि विहिप द्वारा इलाके में दलितों के धर्मांतरण से संबंधित एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद खट्टर मेवात का दौरा कर रहे थे।

मेवात घटना का असर, हरियाणा में आएगा धर्मांतरण विरोधी कानून : 

हरियाणा के मेवात में दलितों के जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि “कुछ क्षेत्रों में जबरन धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं और ऐसे सभी गैरकानूनी धर्मांतरणों का कड़ा संज्ञान लेते हुए, धर्म के स्वतंत्रता के अधिकार विधेयक को पारित किया जाएगा। और विधेयक के प्रावधानों के अनुसार, सख्त अवैध धर्मांतरण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव बनाए रखते हुए कई कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से भाईचारे की भावना को मजबूत करने की अपील की।

“हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि देश, राज्य और समाज हम सभी के हैं। असामाजिक तत्वों की हरकतों के लिए पूरे समाज को दोषी ठहराना सही नहीं है। हमें सोशल मीडिया का उपयोग करते समय भी सतर्क रहना चाहिए। उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहिए।”


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘जो मीडिया कवरेज तैमूर की होती है, न्यूज चैनल सुशांत की मौत पर भी जागें’- क्रिकेटर मनोज तिवारी

Next Story

‘चीनी बंद’ के समर्थन में उतरे सन्नी देओल, बोले- ‘ज्यादा से ज्यादा भारतीय सामान खरीदें’

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…