DU रजिस्ट्रेशन : पहली बार SC-ST व OBC के अलावा गरीब सवर्णों को EWS आरक्षण

नईदिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 अप्रैल से शुरू कर दी गई जोकि 7 मई तक चलेगी |

एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से 7 मई तक :

बीते शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू की एडमिशन कमेटी की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं | आगामी सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का काम 15 अप्रैल से चालू किया गया है और यह अगली 7 मई तक चलेगा |

ये रजिस्ट्रेशन प्रोसेस UG/PG/MPhil/PhD वाले सभी कोर्स के लिए है |

इसके अलावा छात्रों की माँग को ध्यान में रखते हुए एडमिशन पोर्टल को 20 मई से 2 हफ्तों के लिए फिर खोला जाएगा ताकि छात्र अपने नंबर व कोर्स को फिर से बदल या अपडेट कर सकें |



DU छात्रों की आसानी के लिए CBSE के संपर्क में :

कमेटी में यह भी कहा गया कि युनिवर्सिटी CBSE से भी संपर्क में है ताकि वह छात्रों की मार्कशीट का डाटाबेस खुद बोर्ड से ही ले सके ताकि छात्रों को अलग से एडमिशन के समय मार्कशीट दिखाना न पड़े |

इधर एक और अच्छी खबर उन छात्रों के लिए जो विषय या स्ट्रीम चेंज करते हैं क्योंकि ऐसा करने पर पहले उनके बेस्ट फ़ोर सब्जेक्ट मार्क्स से 5% कम गिने जाते थे हालांकि इस बार इसे घटाकर सिर्फ 2% ही रखा गया है |

गरीब सवर्णों के EWS कोटा का फायदा :

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित 10% आर्थिक आरक्षण का फायदा भी गरीब सवर्ण छात्रों को इस बार मिलेगा | यह पहली बार ही होगा जब SC/ST/OBC के अलावा EWS छात्रों को DU की लंबी चौड़ी मेरिट लिस्ट में कुछ छूट मिलेगी |

हालांकि इसका दूसरा पहलू यह भी है कि अनारक्षित वर्ग के छात्रों को DU के इन हाई-फाई कालेजों में एडमिशन के लिए अब और कम्पटीशन करना पड़ेगा |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

IGNTU: आर्थिक आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल न होने पर परीक्षा दे रहे सवर्ण छात्रों को बुरी तरह पीटा

Next Story

दंगा भड़काने के कारण 16 माह जेल में रहे भीम आर्मी चीफ मोदी के ख़िलाफ़ लड़ेंगे चुनाव

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…