नुसरत ‘जहाँ’ हाथ में कंगन, हो माथे पर बिंदिया; इट हैपेंस वनली इन इंडिया

नईदिल्ली : हीरोइन व TMC सांसद पूरी तरह हिंदू लुक में सांसद पद की शपथ लेने पहुंची और इसके बाद उन्होंने स्पीकर के पैर भी छुए |

आजकल सोशल मीडिया में एक तस्वीर हर जगह वायरल हो रही है और उसके वायरल होने का सच यह है कि इस्लाम धर्म को मानने वाली बांग्ला हीरोइन नुसरत जहाँ जब संसद में शपथ लेने पहुंची तो पूरी तरह हिंदू दुल्हन की तरह साजोसामान में दिखी |

आपको बता दें कि नुसरत जहाँ बंगाल के बशीरघाट सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद बनी थीं लेकिन वो हाल ही में चल रहे सांसदों के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाई थीं कारण उनकी शादी इसी 19 जून को तुर्की में हुई |

शादी उनकी कोलकाता के व्यापारी निखिल जैन के संग हुई उन्होंने शादी पूरी तरह हिंदू रीति रिवाज़ में कराई और इसके बाद उनकी शादी की कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने लगी |

अब जब नुसरत जहाँ संसद में शपथ ले रही थीं तब उनका लुक फैन्स को काफ़ी रास आया | संसद में नुसरत जब पहुंची तो पूरी तरह उस साजोसज्जा में थी जैसे कोई नई नवेली हिंदू दुल्हन हाथों में मेहँदी-कंगन, माथे पर बिंदिया, माँग में सिंदूर और चमकती साड़ी |

संसद में जब उन्होंने शपथ लिया उसके बाद जय हिंद, जय बांग्ला, का नारा लगाया | इसके बाद उन्होंने स्पीकर पैर भी छुए |

उनका ये लुक सोशल मीडिया में हर कोई नए नए कैप्शन के साथ शेयर कर रहा है इसी बीच गोविंदा की फ़िल्म राजा बाबू का एक गाना “जहाँ पांव में पायल हाथ में कंगन, हो माथे पर बिंदिया; इट हैपेंस वनली इन इंडिया |”

इसको यदि खबर के हिसाब में ढालें तो ऐसा लिखा जा सकता है “नुसरत जहाँ पांव में पायल हाथ में कंगन, हो माथे पर बिंदिया; इट हैपेंस वनली इन इंडिया |”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

“मुसलमान करते हैं दलित महिलाओं का शोषण” : भाजपा सांसद

Next Story

रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार पर बिफरे सरपंच, लगा दिया फ़र्जी SC/ST एक्ट

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…