झाँसी: ईद के अवसर पर घर में बारूद से बना पटाखा फोड़ने से एक युवक के हाथ के चीथड़े उड़ गए।
घटना झाँसी जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले कांशीराम आवास कॉलोनी की है जहां ईद के मौके पर तड़के 4 बजे एक 19 वर्षीय युवक तौकीर घर में खुद से बनाया पटाखा फोड़ रहा था जिसका धमाका इतना तेज था कि उसकी हथेली के मांस के टुकड़े दूर घरो तक जा गिरे।
कॉलोनी वासियो ने हमें बताया कि पास ही स्थित पार्क की दिवार तक धमाके से चटक गई व हाथ से झटक कर मांस के टुकड़े कई मीटर दूर तक जा गिरे।
हादसे में बुरी तरह घायल तौकीर को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत अधिक गंभीर होने पर युवक को ग्वालियर रेफेर कर दिया गया है। ग्वालियर में भी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बम ब्लास्ट की तरह था धमाका, आस पास खड़े थे दो किशोर दोनों आये चपेट में
तौकीर द्वारा घर में बनाये गए बारूदी बम का धमाका इतना तेज था कि उसके आस पास खड़े दो किशोर भी उसकी चपेट में आ गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आस पास की दीवारे भी तेज धमाके से चटक गयी है। वहीं थोड़ी दूर पर रह रहे लोगो ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उन्हें लगा शायद कोई बड़ा बम धमाका हुआ है।
प्लास्टिक की बोतल में भर दिया था बारूद, सुतली लगा कर जलाया था
कई लोगो ने बताया कि तौकीर ने एक प्लास्टिक बोतल में अत्यधिक बारूद जमा कर उसमे ऊपर से सुतली लगा दी थी।
जिसमे हुए धमाके से उसका एक हाथ ही उड़ गया। खैर पुलिस जाँच में जुटी हुई है कि आखिर तौकीर ने किस प्रकार से बम तैयार किया था व इतना भयानक रूप से कैसे फट गया।
Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’