सुप्रीमकोर्ट के 13 प्वाइंट आरक्षण को पलटने के लिए अध्यादेश 2 दिन बाद: जावड़ेकर

नईदिल्ली : केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर नें कहा कि ” अगले 2 दिनों में सरकार 13 प्वाइंट आरक्षण के ख़िलाफ़ अध्यादेश लाएगी क्योंकि सरकार सामाजिक न्याय के पक्ष में है | ”

हम 200 प्वाइंट रोस्टर आरक्षण के साथ हैं : जावड़ेकर 

5 मार्च यानी मंगलवार को कुछ दलित व ओबीसी संगठनों नें विश्विद्यालयों में  वर्तमान में चल रहे 13 प्वाइंट रोस्टर आरक्षण के ख़िलाफ़ भारत बंद का ऐलान किया था | आपको बता दें कि इन संगठनों की माग की है कि सरकार फिर से 13 प्वाइंट रोस्टर कोटा सिस्टम को 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के बदले बहाल करे |

इसी बीच केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर नें कहा कि ” हम हमेशा 200 प्वाइंट रोस्टर कोटा के साथ हैं और इसके लिए हम अध्यादेश देने जा रहे हैं | ”

इसके आगे उन्होंने कहा कि ” केवल इंतजार था केंद्रीय मंत्रीमंडल की आखिरी बैठक का और 2 दिन में युनिवर्सिटी वालों को न्याय जरूर मिल जाएगा | मैं बहुत आश्वस्त हूँ क्योंकि मोदी सरकार सामाजिक न्याय के लिए हमेशा खड़ी है | ”

हमनें 13 प्वाइंट कोटा के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका डाली थी : जावड़ेकर

श्री जावड़ेकर नें ये भी कहा कि ” हमारे पास 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम है जहाँ युनिवर्सिटी एक यूनिट मानी जाती है लेकिन कोर्ट नें इसके ख़िलाफ़ फ़ैसला दिया और विभाग वार रोस्टर का निर्देश दे दिया |

इसके आगे उन्होंने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि ” हम इस सिस्टम से कभी सहमत नहीं रहे हैं इसीलिए हमनें पुनर्विचार याचिका भी कोर्ट में दायर की थी लेकिन उसे भी कोर्ट खारिज़ कर चुका था | ”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रूफ वालों को वायुसेना का करारा जबाव ‘हम टारगेट उड़ाते हैं लाशें गिनना काम नहीं…’

Next Story

पंजाब प्रांत: मंत्री के हिंदू विरोधी भद्दी टिप्पणी से गिरी गाज, छीन ली गई कुर्सी

Latest from Uncategorized

बुलंदशहर: गरीब ब्राह्मण परिवार को घर से खींचकर पीटा, सामान को बाहर फेंका, पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा

बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दबंगों द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार पर किए गए…

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…