झारखंड में कांग्रेस ने 10% मुस्लिम आरक्षण की माँग की, कहा अल्पसंख्यक सबसे निचले पायदान पर हैं

राँची: झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आदिवासियों और पिछड़ों के आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी की है। इसे ध्यान में रखते हुए मोर्चा की सहयोगी कांग्रेस ने पिछड़े मुसलमानों के लिए आरक्षण की माँग छेड़ दी है।

राज्य में मुस्लिमों की तादाद लगभग 50 लाख है जो पूरी आबादी का 15 प्रतिशत है। इस तबके को लुभाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा के विधायक डा. इरफान अंसारी ने पिछड़े मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की आवाज बुलंद की है।

कांग्रेस विधायक अंसारी ने कहा कि जब उन तमाम समुदायों को आरक्षण की पहल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार कर रही है तो पिछड़े मुसलमानों के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण पर गंभीरता से विचार करना होगा।

आगे विधायक ने कहा कि पिछड़े मुसलमानों की सामाजिक भागीदारी नगण्य है और वे विकास की दौड़ में भी काफी पीछे हैं। सरकारी नौकरियों में उनकी तादाद बहुत कम है और यह तबका गुरबत में भरण-पोषण कर रहा है। सरकार ने अगर इस पहल में सकारात्मक पहल की तो पिछड़े मुसलमानों की युवा पीढ़ी का इंसाफ मिलेगा।

विधायक ने कहा कि समाज के सबसे नीचे पायदान पर अल्पसंख्यक है और अल्पसंख्यकों को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस कारणवश समाज के लोग पलायन करने को मजबूर है।

विधायक ने कहा कि दुमका चुनाव जीतने के तुरंत बाद वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अल्पसंख्यकों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की मांग रखेंगे। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार के गठन में अल्पसंख्यकों का बड़ा योगदान रहा है। कहा कि पूर्व की सरकार ने यहां के अल्पसंख्यकों को हमेशा दरकिनार करके चलने का काम किया और सभी संसाधनों एवं तंत्रों मे बाईपास करने का काम किया। विधायक ने कहा कि भाजपा ने 18 वर्षाें से अल्पसंख्यक वर्ग के सभी अधिकारों का हनन किया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

केरल के चर्च में IT की रेड, 5 साल में 6000 करोड़ की विदेशी फंडिंग, पादरी ने फोन बाथरूम में फेंका- रिपोर्ट

Next Story

MP उपचुनाव: मांधाता से भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 22 हज़ार वोटों से हराया

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…