कन्हैया बोले थे ‘कौन बेटा माँ से मिलने कैमरा लेके जाता है’, 9 अप्रैल को भूले व खिचाई 2 फोटो

नईदिल्ली : फोटोशूट पर PM मोदी पर तंज करने वाले कन्हैया पर्चा भरने के समय खुद ही भूल गए और खामियाजा उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल सहना पड़ रहा है |

दरअसल पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह नगर गुजरात के बडनगर में अपनी माँ मीरा बेन से मिलने गए थे और इस मुलाक़ात की तस्वीरें भी पीएम नें अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर की थी |

हालांकि CPI की बेगूसराय सीट से चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया कुमार नें इस मुलाक़ात पर तंज कसते हुए पूछा था कि “कौन बेटा अपनी माँ से मिलने कैमरा लेकर जाता है…?”

भले ही कन्हैया अपनी टिप्पणी भूल गए हों लेकिन सोशल मीडिया नें इसे बखूबी याद किए रखा और अब उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया | जिसका एक वीडियो हमनें जाँचा परखा जिसे ट्विटर यूजर चौकीदार बाला नें शेयर किया था |

इस टिप्पणी को किए ज्यादा दिन नहीं हुए थे कि जब 9 अप्रैल को कन्हैया अपना पर्चा भरने वाले थे उसके पहले अपनी माँ के साथ उन्होंने 2 तस्वीरें खिचवाई और उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया से शेयर कर दिया और लिखा, “माँओं के आशीर्वाद और दुआओं के साथ नामांकन के लिए निकल रहा हूँ। यह सीख उनसे ही मिली है कि लक्ष्य चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो अगर हम लगातार कोशिश करें तो जीत ज़रूर मिलती है। और यह भी कि पूरी दुनिया के दुख-दर्द को अपना दुख-दर्द समझना ही इंसान होने की पहली शर्त है।”

मतलब यह निकला कि राजनेताओं को अपने पुराने बयानों को जल्दी नहीं भूलना चाहिए नहीं तो सोशल मीडिया यूनिवर्सिटी के वोटर फिर किसी को नहीं छोड़ते |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गरीब सवर्ण छात्रों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, कॉलेजों में बढ़ेंगी 2.14 लाख अतिरिक्त सीटें

Next Story

सभी मुस्लिम बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर करें वोट : सिद्धू

Latest from फलाने की पसंद