हैदराबाद(भारत):- शुक्रवार से खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को हरा दिया और साथ ही एक रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया है। भारत ने लगातार अपनी ज़मीन पर खेली गयी 10वीं टेस्ट सीरीज को जीत लिया है।
भारत ने रविवार को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में रिकॉर्ड दस विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ भारत ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज करके, ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। अभी तक अंतर्राष्टीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के नाम ही घरेलू मैदान पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड था। ऑस्ट्रेलिया ने यह रिकॉर्ड दो बार बनाया है, लेकिन भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार यह कारनामा किया है। 1994-95 से लेकर 2000-01 के बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ज़मीन पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती। इसके बाद 2004 से लेकर 2008-09 के बीच दूसरी बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड था।
भारत को 2012-13 के बाद अपनी ज़मीन पर एक भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। हैदराबाद मैच के तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतने के बाद भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है।
दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 367 रन बनाये और पहली पारी में भारत को 56 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयी वेस्टइंडीज की टीम 127 रन पर ही ढेर हो गयी । इस प्रकार भारत को दूसरी पारी में 72 रन का ही लक्ष्य मिला, जिसे भारत के दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ और केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए ही बना लिया और भारत ने दस विकेट से जीत हासिल कर ली।