/

भारत में होगा चौदवा अंतरराष्ट्रीय GCA कांफ्रेंस

राजस्थान(जयपुर) : राजस्थान की पिंक सिटी कहे जाने वाले जयपुर में ग्लोबल कम्युनिकेशन एसोसिएशन का 14 वा अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन होने जा रहा है।

सम्मलेन 11 से 12 अक्टूबर तक चलेगा व मीडिया और कम्युनिकेशन पर आधारित रहेगा। पिछले 9 सालो में यह चौथी बार है जब भारत को इसे होस्ट करने का सम्मान प्राप्त हुआ है।

  • मणिपाल यूनिवर्सिटी को इसमें अकादमिक पार्टनर के रूप में चुना गया है। दो दिन चलने वाले इस सम्मलेन में दुनिया भर की जानी मानी यूनिवर्सिटी के करीब 100 से अधिक स्कॉलर्स हिस्सा लेने पहुँच रहे है ।
  • सम्मलेन के आयोजन सेक्रेटरी कृष्णा बी मरियंका के अनुसार सम्मलेन का स्वभाविक उद्देश्य “सांस्कृतिक समावेश, सूचनाओं को प्रसारित करना, वैज्ञानिक शोध और वैश्विक नेटवर्किंग को बढ़ाना है”।
  • GCA की स्थापना वर्ष 2007 में की गयी थी जिसका उद्देश्य विश्व की तमाम बड़े विश्विद्यालयों में वैश्विक संचार अध्यन को बढ़ावा देना है ।
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित दबंगो ने गुर्जरो की बस्ती में घुसकर की मारपीट व महिलाओ से छेड़छाड़

Next Story

अफगानिस्तान – ISIS और तालिबान आपस में भिड़े !

Latest from करंट अफेयर्स

उत्तराखंड के ‘जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क’ का नाम बदलकर होगा ‘रामगंगा नेशनल पार्क’, मोदी सरकार की घोषणा

नैनीताल: उत्तराखंड के मशहूर जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का नाम भी अब बदल जाएगा। नया नाम…

100% दिन की ऊर्जा जरूरत सौर ऊर्जा से पूरा करने वाला रेलवे स्टेशन बना चेन्नई सेंट्रल, PM ने जताई खुशी

चेन्नई: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अंतर्गत आने वाले चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ने स्टेशन के…