दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में पुजारी की मौत मामले में चौथे दिन भी गतिरोध खत्म नहीं हो पा रहा।
बता दें कि महवा में पुजारी शिंभू शर्मा की मौत और दबंगों द्वारा उसकी बेशकीमती भूमि की रजिस्ट्री करवाने को लेकर महवा थाने के सामने ही राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीना के नेतृत्व में ग्रामीण कई दिनों से धरना दे रहे हैं जोकि आज चौथे दिन भी जारी रहा। हालांकि सबसे ध्यान देने वाली बात ये है कि 4 दिन बाद भी मृत पुजारी का शव वैसे का वैसे रखा है अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।
सोमवार देर रात जिला कलेक्टर पीयूष सांवरिया पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल से वार्ता विफल होने के बाद किरोड़ी ने धरने की रणनीति बदली है। उन्होंने बताया कि उनकी मांग नहीं माने जाने तक अलग-अलग ग्राम पंचायत की महिलाएं प्रतिदिन धरना देंगी। इसके बाद करीब 50 हजार लोगों को इकट्ठा करके प्रदर्शन किया जाएगा। और सरकार को हमारी मांग माननी पड़ेगी।
धरने पर बैठे सांसद व ग्रामीणों की मांग है कि फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हो, मंदिर पुजारी की जमीन पर जो निर्माण किया है उसको ध्वस्त कर मंदिर को पुनः वापस किया जाए, शहर में मंदिर पुजारी की जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जों को मुक्त किया जाए और जब तक ये नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा।
स्थानीय भाजपा नेता राजेन्द्र मीना के मुताबिक भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी महवा पहुंचेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला अध्यक्ष रतन तिवाड़ी, सांसद रामचरण बोहरा, बृजकिशोर उपाध्याय भी जयपुर से रवाना हो चुके हैं। बताया गया कि राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर ये प्रतिनिधिमंडल आ रहा है।