लिंचिंग में है RSS परिवार का हाथ : ओवैसी

हैदराबाद : MIM पार्टी के अध्यक्ष और मुस्लिम केंद्रित राजनीति करने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने लिंचिंग को लेकर संघ परिवार को जिम्मेदार ठहराया है। ओवैसी ने कहा कि जिन संगठनो ने लोगों को “वंदे मातरम” और “जय श्री राम” न बोलने पर लिंच किया है, उन संगठनो का सम्बन्ध आरएसएस परिवार से है।

ओवैसी ने पत्रकारों से कहा कि “लोगों को सिर्फ इसलिए मारा जा रहा है क्योकि वो वंदे मातरम और जय श्री राम नहीं बोल रहे हैं”। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की घटनाओं में कोई कमी नहीं आने वाली है। ओवैसी ने यह भी कहा कि देश में केवल मुसलमानों और दलितों को निशाना बनाया जा रहा है और जो संगठन इस प्रकार की घटनाओं में सम्मलित हैं, उनका सम्बन्ध RSS से है।

हम आपको बता दें कि इस समय देश में लिंचिंग के कई मामले सामने आये हैं, जिसमे करवाई की जा रही है। इन मामलों में कुछ मामले सही भी पाए गए हैं और कई में दुश्मनी के कारण “हिन्दू-मुस्लिम” का फर्जी एंगल बनाया जा रहा है।

 

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

RSS मुखिया मोहन भागवत की ट्विटर में एंट्री, अब ट्वीट के जरिए कहेंगे अपने मन की बात !

Next Story

देश का भट्ठा बिठाने का मॉडल आरक्षण : News24 एंकर, संदीप चौधरी

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…