लेह (लद्दाख) : अचानक सैनिकों से मुलाकात करने पर कई सेलेब्रिटीज़ प्रधानमंत्री की तारीफ़ें कर रहे हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह के दौरे पर पहुंच गए। सीमा पर चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को निमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने
लेह में अधिकारियों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने इसके अलावा चीन के साथ सीमा विवाद के बाद उपजी तनाव की स्थिति व हालात का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री के इस दौरे पर विरोधी दलों से मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इंदिरा गांधी के भी लेह दौरे की तस्वीर शेयर की है।
उधर कई गैरराजनीतिक लोगों ने प्रधानमंत्री के इस दौरे पर दिल खोलकर तारीफ भी है। इसी क्रम में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर नें प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़े।
एक्टर नें PM के भाषण को लेकर कहा कि “पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में बहुत सारी बातें अच्छी लगी। लेकिन दो माताओं का वर्णन सुनकर गर्व से सीना चौड़ा भी हुआ और थोड़ी सी आंखें भी नम हुईं।”
आगे बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री मोदी व सेना को गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि “हम वाक़ई भाग्यशाली है जिन्हें भारतीय सेना जैसे वीर मिले है और नरेंद्र मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री। भारत माता की जय, जय हिन्द।”
प्रधानमंत्री @narendramodi के भाषण में बहुत सारी बातें अच्छी लगी। लेकिन दो माताऔ का वर्णन सुनकर गर्व से सीना चौड़ा भी हुआ और थोड़ी सी आंखें भी नम हुईं।हम वाक़ई भाग्यशाली है जिन्हें भारतीय सेना जैसे वीर मिले है और नरेंद्र मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री।भारत माता की जय!! जय हिन्द!! 🇮🇳💪 pic.twitter.com/AKdankQeDr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 3, 2020
गब्बर नें PM को महान कहा !
वहीं अन्य सेलेब्रिटीज़ में क्रिकेट के गब्बर यानि शिखर धवन ने प्रधानमंत्री के लेह दौरे को शानदार नेतृत्व करार दिया है।
धवन ने अपने एक बयान में कहा कि “लेह में सैनिकों का दौरा करके पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा महान नेतृत्व दिखाया गया है।”
Great leadership shown by PM @narendramodi ji by visiting the troops in Leh. Great morale booster for our troops who are risking their lives for us. #ModiinLeh
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 3, 2020
आगे धवन ने सीमा पर देश की सेवा करने वाले सैनिकों के पराक्रम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि “हमारे सैनिकों के लिए महान मनोबल बढ़ाने वाला है, जो हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।”
हम मुरली और सुदर्शन चक्र वाले भगवान कृष्ण को पूजते हैं:
गौरतलब है कि आज के लेह दौरे में चीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें बिना नाम लिए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब विस्तारवाद का युग नहीं है। इसके अलावा उन्होंने सनातन संस्कृति का उदाहरण देते हुए कहा कि -” हम मुरली और सुदर्शन चक्र वाले भगवान कृष्ण को पूजते हैं।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’