PM मोदी को ‘मोदिनामिक्स’ के लिए सियोल पीस प्राइज, ‘नमामि गंगे’ को दी राशि

सियोल (द. कोरिया) : भारत के लिए दक्षिण कोरिया से अच्छी खबर आई है क्योंकि उन्हें विश्व का मशहूर सियोल शांति पुरस्कार दिया गया है हालांकि उस राशि को पीएम नें नमामि गंगे के लिए समर्पित कर दिया |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वैश्विक आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान करने तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए यहां शुक्रवार को 2018 का प्रतिष्ठित ‘‘सियोल शांति पुरस्कार’’ प्रदान किया गया ।

यहां आयोजित एक भव्य समारोह में मोदी को यह पुरस्कार सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने प्रदान किया। इस अवसर पर मोदी के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।

मोदी को यह पुरस्कार देते वक्त पुरस्कार समिति ने अपने संभाषण में भारतीय तथा वैश्विक अर्थ व्यवस्थाओं में वृद्धि में उनके योगदान को स्वीकार किया। अमीर और गरीब के बीच की सामाजिक तथा आर्थिक खाई को कम करने के लिए ‘मोदीनॉमिक्स’ को श्रेय दिया।

साथ ही समिति ने अन्य देशों के साथ सक्रिय नीति के जरिए क्षेत्रीय तथा वैश्विक शंति के क्षेत्र में उनके योगदान को भी श्रेय दिया।

यह सम्मान पाने वाले मोदी 14वें व्यक्ति हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल जैसी जानी मानी हस्तियां तथा संगठन यह पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

इस पुरस्कार की स्थापना सियोल में आयोजित 24वें ओलंपिक खेलों की सफलता के जश्न में 1990 में की गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सियोल शांति पुरस्कार में मिली धन राशि को किया नमामि गंगे परियोजना को समर्पित |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गौरी लंकेश केस: RSS पर आरोपों से कोर्ट का राहुल गांधी व येचुरी के ख़िलाफ़ मानहानि…

Next Story

सचिन का देशप्रेम, बोले ‘देश पहले और जो देश कहेगा वो मैं तहे दिल से मानूंगा’

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…